राज्य स्तरीय राष्ट्रपति अवार्ड जांच शिविर से लौटा दल

प्रतापगढ़। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ अरनोद के बारह स्काउट्स का दल राज्य स्तरीय राष्ट्रपति अवार्ड जांच शिविर पूर्ण कर मंगलवार को लौट आया। स्थानीय संघ सचिव रमेश चन्द्र मीणा ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ अरनोद के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नौगावां से बलवंत दमामी, धनपाल मीणा, मनीष कुमार रैदास, राधेश्याम मीणा, स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल अरनोद से विजय मीणा, विकास मीणा, ट्रिनिटी एकडमी दलोट से अंकेश निनामा ,हितेश मीणा, सुनील कलासुआ,कपिल,पिन्टुलाल,आर एन टी नाथुखेड़ी से हेमन्त माली स्काउटर अंकित कुमार सोलंकी सहित जिले से बारह स्काउट राज्य स्तरीय राष्ट्रपति अवार्ड के लिए चयनित हुए और छब्बीस जुलाई से इकतीस जुलाई तक मंडल ट्रेनिंग सेंटर पुष्करघाटी, अजमेर में राष्ट्रपति अवार्ड जांच शिविर में सम्मिलित हुए। जांच शिविर में प्राथमिक उपचार, स्टे्चर बनाना, विभिन्न प्रकार की पट्टियां बांधना,दिशाओं का ज्ञान, अनुमान लगाना, संकेत चिह्न, विभिन्न प्रकार की फांस व गांठें बांधना, सामान्य ज्ञान के साथ साथ स्काउट नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना व राष्ट्रपति अवार्ड के दक्षता बैजों की परीक्षा में ली गई। इस परीक्षा में सफल होने वाले स्काउट्स को भारत स्काउट व गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रपति अवार्ड परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हो सकेगा।