राज्य स्तरीय रोवर मूट/रेंजर मीट शिविर में कांठल की टीम शुभकामनाओं के साथ रवाना

राज्य स्तरीय रोवर मूट/रेंजर मीट शिविर में कांठल की टीम शुभकामनाओं के साथ रवाना
राज्य स्तरीय रोवर मूट/मीट में एपीसी महाविद्यालय के रोवर रेंजर कर रहे सहभागिता।
प्रतापगढ़:- 26 दिसम्बर 2021
राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स व गाइड्स राज्य मुख्यालय जयपुर के वार्षिक कार्यक्रमानुसार राज्य स्तरीय रोवर/रेंजर मूट मीट शिविर का आयोजन कर्नल जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झुन्झूनू में 26 से 30 दिसम्बर 2021 तक हो रहा हैं, जिसमें प्रतापगढ़ जिले के स्काउटर हिमाशंु तिवारी के नेतृत्व में एपीसी महाविद्यालय के 8 रोवर एवं 8 रेंजर भाग ले रही है।
सी.ओ. गाइड रेखा शर्मा ने बताया कि वार्षिक कार्यक्रमानुसार रोवर/रेंजर की क्षमताओं, परस्पर सहयोग, सेवा भाव, शिविर जीवन, तकनीकी ज्ञान, प्रदर्शन, साहसिक गतिविधियों एवं प्रतियोगिता की भावना को विकसित करने के उद्धेश्य से राज्य स्तरीय रोवर मूट/रेंजर मीट शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें रोवर रेंजर को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पुरस्कार प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा।
सी.ओं. गाइड के अनुसार रोवर रेजर दल को नगर परिषद से आनन्दी लाल ठाकुर संचिव स्थानीय संघ प्रतापगढ एवं स्काउटर औकारलाल मीणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेड़मा ने हरी झण्डी दिखाकर, तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर दल को शुभकामनाएंे देकर रवाना किया। इस अवसर पर ठाकुर ने रोवर रेंजर एवं उपस्थित स्काउटर गाइडर को सम्बोधित करते हुए कहा कि रोवर मूट मीट में प्रशंसनीय प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिताओं में अधिकाधिक सहभागिता करते हुए पुरस्कार प्राप्त करने का प्रयास करना आपका लक्ष्य होना चाहिए। उन्होने रोवर रेंजर कोविड गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए प्रतापगढ़ जिले का नाम रोशन करने की शुभकामऐं दी।
इस अवसर पर एपीसी महाविद्यालय के प्राचार्य संजय गील रोवर रेंजर को षुभकामना देते हुए कहा कि स्काउट गाइड एक ऐसा संगठन है जो बालक-बालिकाओं का सर्वागिण विकास करने में अहम भूमिका निभाता है । उन्होने रोवर रेंजर से अपील की कि अधिकाधिक प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना व अपने माता-पिता व महाविद्यालय का नाम रोषन करना।
इस अवसर लिपिक लोकेन्द्र कुमार माली एवं रोवर रेजर के अविभावक भी उपस्थित थे।
सी.ओ. गाइड
जिला मुख्यालय प्रतापगढ़