चित्तौड़गढ़
राज्य स्तरीय सदस्य जन अभाव निराकरण समिति प्रभारी उदयपुर संभाग डॉ.ललित बोरीवाल गुरुवार को राशमी एवं भोपालसागर उपखण्ड मुख्यालय पर करेंगे जन सुनवाई।

Chautha [email protected] Kapasan News
कपासन
राज्य सरकार द्वारा उपखंड स्तर पर होनी वाली जन अभाव अभियोग निराकरण की जन सुनवाई के दोरान गुरुवार को राशमी एवं भोपालसागर उपखण्ड मुख्यालय पर राज्य स्तरीय सदस्य जन अभाव निराकरण समिति प्रभारी उदयपुर संभाग डॉ.ललित बोरीवाल उपस्थित रह कर समस्याओ के समाधान के प्रयास करेंगे तथा राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओ के बारे मे जानकारी लेगें। प्रवक्ता एडवोकेट पवन शर्मा के अनुसार 13 अक्टुम्बर को राजस्थान सरकार के कार्यक्रम जन अभाव अभियोग निराकरण की जन सुनवाई के लिए चितौड़गढ़ जिले के राशमी एवं भोपालसागर उपखण्ड मुख्यालय पर 13 अक्टुम्बर को उपस्थित रहकर आम आदमी की समस्याओं के बारे मे अवगत होकर उनके निराकरण के लिए प्रयास करेंगे इस अवसर पर के साथ फ्लैगशिप योजनान्तर्गत प्रगति की जानकारी लेगें |