राठी स्कूल में मनाया गया एनसीसी कैडेट्स डे:खेल प्रतियोगिताओं में कैडेट्स ने लिया हिस्सा

Chautha [email protected] News
सूरतगढ़ के सेठ रामदयाल राठी राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में रविवार को एनसीसी-डे मनाया गया। 15 राज. बटालियन एनसीसी श्रीगंगानगर के सीओ कर्नल संजय गुप्ता के दिशा-निर्देशों के अनुसार स्कूल में एनसीसी दिवस पर विभिन्न खेलों व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एएनओ मनोज कोठारी ने कैडेट्स को एनसीसी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इसकी महत्वता बताई।
इससे पूर्व स्कूल में सर्वप्रथम कैडेट्स द्वारा केक काटा गया। इसके बाद हुए खेल कार्यक्रम में कैडेट्स ने रस्साकशी में बड़े जोश के साथ भाग लिया। गर्ल्स कैडेट्स द्वारा भी सुंदर रंगोलियां बनाई गई। स्कूल के व्याख्याता बाबूराम सुथार ने कैडेट्स को म्यूजिकल चेयर गेम खिलाया। वहीं कैडेट्स द्वारा स्कूल की साफ-सफाई भी की।
प्रिंसिपल पुष्कर लाल खत्री ने कैडेट्स को एनसीसी के मोटो ‘एकता एवं अनुशासन’ को अपने जीवन में उतारने और देश सेवा के लिए तत्पर रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर स्कूल के व्याख्याता संजय भादू, लवकेश बंसल आदि अनेक जन उपस्थित रहे।