राणा पूंजा मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में हुई जल जंगल जमीन बचाने की बात

प्रतापगढ़। भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शंकर हरमोर ने बताया कि 31 मार्च 2023 शुक्रवार को आदिवासी परिवार ग्राम पंचायत हिंगलाट एवं प्रतापपुरा के संयुक्त तत्वाधान में आदिवासी परिवार का आरक्षण बचाओ जमीन बचाओ एवं राणा पूंजा भील मूर्ति अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हिंगलाट गांव के गड्ढा गमेतियों ने मिलकर राणा पूंजा मूर्ति का अनावरण किया।
महापुरुषों की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर शंकर हरमोर एवं सांस्कृतिक टीम प्रकृति वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
वक्तव्य के दरमियान सामाजिक कार्यकर्ता बबीता कश्यप ने बताया कि सरकार असंवैधानिक प्रोपेगेंडा तैयार कर आदिवासियों के साथ षड्यंत्र कर रही है सबसे ज्यादा जमीन हड़पने का काम कर रही है इसलिए ज्यादा से ज्यादा संवैधानिक जन-जागरण होना बहुत जरूरी है। भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक भील आदिवासी मांगीलाल निनामा ने आदिवासी समुदाय के साथ हो रहे अन्याय शोषण के बारे में चिंता व्यक्त की और कहा कि हमें हमारी मूल संस्कृति की ओर लौटना होगा।
अरविंद बुझ ने वन अधिकार मान्यता कानून पर विस्तृत में जानकारी दी।
ट्राईबल एंप्लॉय फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश खानन ने पांचवी अनुसूची पर विस्तृत में जानकारी दी।
रमेश मईड़ा ने समाज को संगठित होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
बारा जिले से आए वरदी चंद बामणिया एवं टीम ने भजन गाकर समां बांधा।
मोहन भील ने राष्ट्रवाद आदिवासी के दर्शन के संदर्भ में चर्चा की।
सामाजिक कार्यकर्ता राधाबाई ने युवा पीढ़ी को राइडिंग शराब डीजे जैसे अपराधों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के ब्लॉक संयोजक ने जोहार का अर्थ बताया।
पवन निनामा ने माइक्रोफाइनेंस द्वारा आदिवासी समुदाय में जो लूट मचा रखी है उस पर चर्चा की।
फौजी दिनेश कटारा ने फौज में जाने के लिए युवाओं को प्रेरित किया है ।
लक्ष्मी ने आदिवासी गीत प्रस्तुत किया एवं उषा रानी एवं टीम ने आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया।
आदिवासी कलाकारों द्वारा कुल देवियों की जानकारी भजन के माध्यम से दी।
किशन अहारी ,शानू हाडा ,दिलीप, कालू लाल गणावा, ओम प्रकाश छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव निनामा अनिल बूज, चंदू मईडा ने विचार व्यक्त किए संचालन रमेश निनामा ने किया आभार व्यक्त सूरज कटारा ने किया।