रात्रि के समय सुने मकान में चोरी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे नकबजनी / चोरी की वारदातो एव अपराध पर अंकुश लगाने के अभियान के क्रम में थानाधिकारी पुलिस थाना प्रतापगढ़ भगवानलाल के नेतृत्व में थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 268 / 2023 धारा 457,380 नादस में तीन अज्ञात अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
थानाधिकारी ने बताया कि प्रार्थी अरफात पिता उस्मान पटेल जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी वेलोसिटी थाना प्रतापगढ़ ने दिनांक 15.06.2023 को उपस्थित थाना हो एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की वकील अहमद मंसूरी पिता नासीर मोहमद मुसूरा निवासी अंबीका नगर कॉलोनी मंदसौर रोड प्रतापगढ़ का मेरे पास फोन आया कि अपने घर पर कुछ चोरों द्वारा ताला तोड़ कर चोरी की गयी है जिस पर मैने वकील मंसूरी के मकान पर जाकर देखा तो मुख्य दरवाजे का नकूचा और ताला टूटा पड़ा हुआ था और घर के अन्दर सारा सामान बिखरा हुआ था। प्रकरण संख्या 268 / 2023 धारा 457.380 मादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
घटना को गंभीरता से लेते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना प्रतापगढ़ भगवानलाल की टीम द्वारा दौराने तलाश जेल जिला प्रतापगढ़ में निरुद्ध चल रहे अभियुक्तगण हरलाल पिता श्यामा जाति गुर्जर उम्र 55 साल निवासी केशव स्कूल के पास नलखेडा थाना नलखेडा जिला आगर मालवा मध्य प्रदेश अशोक उर्फ मुकेश पिता लालचन्द जाति गायरी उम्र 40 साल निवासी धरोला रोड नलखेडा थाना नलखेडा जिला जिला आगर मालवा मध्य प्रदेश, दिलखुश पिता शंकरलाल जाति गायरी उम्र 23 साल निवासी बोलिया रोड गरोठ पाना गरोठ जिला मन्दसौर मध्यप्रदेश को प्रोटेक्शन वारन्ट से प्राप्त कर अभियुक्तगणो से अनुसंधान किया गया तो अभियुक्तगणो ने दिनांक 14.06.2023 की रात्रि को वेलोसिटी प्रतापगढ़ में चोरी करना स्वीकार किया जिनको गिरफ्तार किया जाकर मामले चोरी की मालमशरूका कुल रुपये 48,000 हजार व सोने चाँदी के जेवरात एक जोड़ी चाँदी के जेवरात, पाँच जोडी अलग अलग बिछीयाँ चाँदी की एक सोने की अगुठी सोने की बाली एक जोड़ी, मंगल सुत्र सोन के कॉन के टॉप्स एक जोड़ी बरामद कर न्यायालय में पेश किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
01 हरलाल पिता श्यामा जाति गुर्जर उम्र 55 साल निवासी केशव स्कूल के पास नलखेड़ा थाना नलखेबा जिला आगर मालवा मध्य प्रदेश 02. अशोक उर्फ मुकेश पिता लालचन्द जाति गायरी उम्र 40 साल निवासी घराला रोड नलखेड़ा थाना नलखेड़ा जिला
जिला आगर मालवा मध्य प्रदेश
03. दिलखुश पिता शंकरलाल जाति गायरी उम्र 23 साल निवासी बोलिया रोड गरोठ थाना गरोत जिला मन्दसौर
मध्यप्रदेश नोट:-पूर्व मे थाना हाजा के प्रकरण से 257 / 23 धारा 457,380 भादस में अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया जाकर
प्रकरण का मालमशरूका बरामद कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था ।