सिरोही
राधेकृष्ण मंदिर स्वरूपगंज में सामूहिक महिला मंडल द्वारा तुलसी विवाह का धूमधाम से आयोजन हुआ

स्वरूपगंज । दो दिवसिय विवाह समारोह में प्रथम दिन हल्दी मेहंदी और संगीत का आयोजन रखा गया जिसमें श्रद्धालुओं ने नृत्य व भजन की प्रस्तुति दी।
तुलसी विवाह महोत्सव के द्वितीय दिवस में मातृका स्थापना हुई व राधे कृष्ण मंदिर से शालिग्राम जी की वरनिकासी की गई।
बारात बस स्टैंड से सदर बाजार गुजर मोहल्ला होते हुए वापस मंदिर तक पहुंची बारात का स्वागत ढोलबाजो के साथ पुष्प वर्षा कर किया गया मंत्र उच्चारण के साथ पंडित यशवंत दवे द्वारा विधिवत सम्पन्न कराया गया।
श्रद्धालुओं द्वारा कन्यादान कर तुलसा जी को उत्साह व खुशी के साथ विदाई दी गई अंत में भगवान को भोग अर्पित कर प्रसादी का वितरण किया गया।