रानी रंगीली की आकर्षक प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं का मन मोहा

Chautha Samay @ Kapasan News
कपासन
क्षेत्र के निकटवर्ती गांव दोवनी में भैरुजी के स्थान पर शुक्रवार रात्रि को एक शाम भैरुजी के नाम भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान की प्रसिद्ध अदाकारा रानी रंगीली ने भव्य एवं आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर नाचने हेतु विवश कर दिया कार्यक्रम सुबह चार बजे तक चला। इस दौरान रानी रंगीली के डांस पर श्रोता झूम उठे। घनश्याम शर्मा ने बताया कि गांव दोवनी के तालाब पर स्थित भैरुजी के स्थान पर सुथार परिवार की ओर से भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक श्रवण संदेरी आदि गायकों ने भदेरिया भैरुजी श्रीबालाजी माताजी श्रीसांवलिया सेठ आदि के भजनों की प्रस्तुति दे श्रोताओं को आनंदित कर दिया।भजनों पर रानी रंगीली ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। कलाकार रमेश कुमावत ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया। भजन संध्या सुबह 4:00 बजे तक चली बड़ी संख्या में श्रोता सुबह तक जमे रहे।