रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण का अवलोकन

Chautha @ Samay
Kapasan News
कपासन
निकटवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बनाकिया खुर्द में चल रहे दस दिवसीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण का पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी आनंद कुमार दीक्षित व द्वारिका प्रसाद गदिया द्वारा अवलोकन किया गया ।
प्रधानाध्यापक हजारी लाल रेगर के अनुसार ग्राम पंचायत सिंहपुर क्षेत्र के पी ई ई ओ ने शुक्रवार को प्रातः मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत बच्चों को राज्य सरकार के आदेश अनुसार वितरित किए जाने वाले दूध की जांच की तथा आवश्यक निर्देश प्रदान किए साथ ही गदिया द्वारा खाद्यान्न के रिकॉर्ड स्टाॅक के अनुसार उपलब्धता जांच की इसमें सभी पूर्तियां संतोषप्रद पाई गई ।
इसके पश्चात विद्यालय में चल रहे दस दिवसीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण की समापन पर छात्राओं की दक्षता की प्रशंसा की प्रशिक्षण प्रदान कर रही शिक्षिकाओं सुनीता कुमारी बैरवा व सुप्रिया राव के कार्य को सराहा ।
इस अवसर पर विद्यालय के रामनिवास चौधरी, श्याम लाल भील, दिलीप सिंह गहलोत व छात्रा अध्यापिका काली कुमावत उपस्थित रहे ।