चित्तौड़गढ़

रानी लक्ष्मीबाई गैर आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर # 1 Super best amazingly

रानी लक्ष्मीबाई गैर आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर # 1 Super best amazingly

रानी लक्ष्मीबाई

रानी लक्ष्मीबाई गैर आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ  ब्लॉक में सांवरिया रिसोर्ट में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक गीता चौधरी अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कृष्णा चास्टा विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी घनश्याम गौड़ डॉ राम सिंह चुंडावत रहे।

कपासन ब्लॉक के उच्च प्राथमिक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय की महिलाओं हेतु यह रानी लक्ष्मीबाई गैर आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम प्रभारी महेंद्र चास्टा ने बताया कि ब्लाक के 91 शिक्षिकाओं हेतु प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छठी से 12वीं तक की बालिकाओं को स्वयं की आत्म रक्षा करने हेतु जूडो कराटे और कई प्रकार के पंच की जानकारी देने के लिए प्रति विद्यालय एक प्रशिक्षक तैयार करने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

सुप्रीम कोर्ट

रानी लक्ष्मीबाई गैर आवासीय शिविर की तरह आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में 10 बजे से 4 बजे तक विभिन्न चरणों में मास्टर ट्रेनर्स नीलम जाट सोनू लता टांक आशा वीरवाल वैशाली दायमा द्वारा यह प्रशिक्षण करवाया गया। रानी लक्ष्मीबाई गैर आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आज  के मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए गीता चौधरी ने अपने जीवन के उदाहरण से प्रारंभ करते हुए बालिकाओं और महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार के कानून एवं 1090 फोन नंबर के माध्यम से किसी भी महिला या बालिका के साथ किसी भी घटना की सूचना देने के लिए प्रेरित किया।

राजीविका

हेरोइन तस्कर गिरफ्तार:गांवों में घूमकर करता था सप्लाई, 8 ग्राम हेरोइन और बिक्री के 68 हजार किए जब्त # 1 Super best amazingly

रानी लक्ष्मीबाई गैर आवासीय शिविर कृष्णा चास्टा ने अध्यक्षीय भाषण में विद्यालयों में महिला शिक्षिकाओं को बालिकाओं के साथ स्नेह पूर्ण एवं सादगी पूर्ण जीवन रखते हुए शिक्षण एवं आत्मरक्षा के प्रशिक्षण हेतु निर्देश दिए। रानी लक्ष्मीबाई गैर आवासीय शिविर में सभी के लिए भोजन चाय नाश्ते की भी व्यवस्था की गई । रानी लक्ष्मीबाई गैर आवासीय शिविर का समापन 23 दिसंबर को होगा। उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी घनश्याम गोड ने किया। इस अवसर पर आरपी सत्य प्रकाश जोशी कमल दाधीच भेरूलाल बंजारा आदि भी उपस्थित रहे।

play store new

चौथा समय न्यूज़ एप्प डॉउनलोड़ करने के लिए…क्लिक करें

विशेष आग्रह एवं अपनी बात

चौथा समय न्यूज़ आपके लिए हमेशा प्रयासरत है की देश-विदेश एवं आपके अपने क्षेत्र की हर आवश्यक सूचनाऐं, जानकारी, योजनाओं से समय समय पर आप सभी को अवगत कराया जाऐ। किन्तु तकनीकी के इस दौर में जहां आसानीयां हुई है वहीं परेशानीयों ने भी जन्म लिया है। कहने का तात्पर्य है कि हर समय एक सा नहीं होता और तकनिकी का तो बिलकुल नहीं, क्योंकि जो आज मिल रहा है वहीं आपको कल मिले ऐसा बिलकुल भी मुमकिन नहीं।

राजीविका

हम आपको बताना यह चाहते है कि चौथा समय न्यूज़ ने विगत तीन वर्षो से प्रयत्न किया है कि आपकी सेवा मे किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रह जाऐं लेकिन हमें इन तीन से चार महिनों मे तकनिकी तोर पर काफी पेरशानीयो का सामना करना पड़ा है जिसके लिए हम आप सभी हृदय से खेद प्रकट करते है और आभार व्यक्त करते है कि ऐसी विकट स्थिती में भी आप पाठाकों ने हम पर पुरा भरोसा बनाऐं रखा। फलस्वरूप हम फिर आप लोगों के लिए एक बार फिर इसी आशा के साथ हम इस तकनिक के माध्यम से आप तक सभी आवश्यक वस्तुओं का संचार करने का प्रयत्न करेंगे।

राजीविका

आखिर मे हम एक बार फिर आप सभी का आभार व्यक्त करतें हुए आशा करते है कि जैसे आप सभी पाठकों ने हम पर विश्वास जताकर हमकों जो पहचान दिलाई वह उसी तरह बरकरार रहें। हम आपको पहले की तरह सभी आवश्यक समाचार आप लोगोें तक पहुंचाते रहे।

Click: Neemuch Mandi Bhav

रानी लक्ष्मीबाई गैर आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर # 1 Super best amazingly

मधुसूदन कुमावत

National Chautha Samay News - Kapasan, Distt. Chittaurgarh (Rajasthan) City Reporter. Contact: 9571021807 Email: [email protected]

Related Articles

Back to top button