रामकन्या गुर्जर दो दिन पूर्व हुई निलंबित अब प्रतापगढ़ नगर परिषद में कौशल्या देवी ने सभापति का कार्यभार ग्रहण किया

रामकन्या गुर्जर दो दिन पूर्व हुई निलंबित अब प्रतापगढ़ नगर परिषद में कौशल्या देवी ने सभापति का कार्यभार ग्रहण किया
प्रतापगढ़ नगर परिषद में
नव मनोनीत सभापति कौशल्या देवी ने अपना पदभार ग्रहण किया
कौशल्या देवी पूर्व में भी रही है पार्षद
कौशल्या देवी ने नगर परिषद में किया पदभार ग्रहण कौशल्या देवी कांग्रेस पार्षद हैं एवं इनके सभापति बनने से कांग्रेसी खेमे में भारी उत्साह का माहौल देखने को मिला समर्थकों ने सभापति को फूल मालाओं से किया स्वागत।
सभापति रामकन्या गुर्जर को किया गया था दो दिन पूर्व निलंबित स्वायत्त शासन विभाग द्वारा।
राजस्थान सरकार स्वायत्त शासन विभाग क्रमांक : प .8 ( ड ) ( ) का.भा. / डीएलबी / 22/816 दिनांक : 06-04-२०२२ आदेश विभागीय आदेश कंमांक प .2 ( क ) ( 385 ) जांच / डीएलवी / 2021 / 1074-1084 दिनांक 04.04.2022 के द्वारा रामकन्या गुर्जर सभापति एवं सदस्या वार्ड संख्या 10 नगर परिषद प्रतापगढ को निलम्बित किया गया है।
नगर परिषद प्रतापगढ सभापति का पद ओ.बी.सी महिला वर्ग के लिए आरक्षित है । अतः वरिष्ठ महिला पार्षद कौशल्या देवी / गोविन्द सिंह ओ.बी.सी महिला वर्ग सदस्या वार्ड संख्या 24 नगर परिषद प्रतापगढ को राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 50 के प्रावधानों के अध्यधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आगामी 60 दिवस अथवा राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त अन्य आदेश जो भी पूर्व हो तक के लिए कार्यभार दिया जाता है । उक्त आदेश सक्षम स्तर से अनुमोदित है ।