रामनवमी पर्व पर विशाल एवं भव्य शौभायात्रा को लेकर श्री लवसेना प्रतापगढ़ की इकाई मानपुरा की बैठक संपन

प्रतापगढ़। श्री लवसेना प्रतापगढ़ की आगामी 30 मार्च को प्रतापगढ़ में भव्य राम नवमी पर्व पर विशाल शौभायात्रा को लेकर गाँव इकाई मानपुरा के मंदिर चौक में नायक अशोक नायक के मुख्य आथित्य एवं श्री लवसेना राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश लबाना एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राकेश लबाना की उपस्थिति एवं जिला अध्यक्ष ताराचंद लबाना की अध्यक्षता में शानदार बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में युवाओं में रामनवमी पर्व के उत्सव को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया है। जैसा की सर्वविदित है लबाना समाज भगवान श्री राम के पुत्र श्री लव के वंशज है और अपने वंश का गौरव बढाने एवं जन जन की आस्था के केन्द्र भगवान श्री राम के काज मे सर्वसमाज के साथ प्रतिवर्ष सिद्धपुरा बालाजी मंदिर से वाहन रैली के रूप में झाँकी के साथ शौभायात्रा निकालकर कर जिला मुख्यालय पर ऐतिहासिक शौभायात्रा जय श्री राम के नाम से गुंजायमान होगी और पुरा शहर भगवामय होगा। इसवर्ष की भगवान श्री राम की भव्य शौभायात्रा को लेकर गाँव गाँव में बैठक आयोजित कर रूपरेखा तैयार की जा रही है।सभी युवाओं ने घर घर जाकर अधिक से अधिक संख्या में शौभायात्रा मे शामिल होने का आह्वान किया जा रहा है। मिडिया प्रभारी दशरथ लबाना ने बताया कि बैठक में प्रकाश लबाना, आईटी सेल प्रभारी पप्पू लबाना, तहसील अध्यक्ष जसवंत लबाना, प्रकाश लबाना, कारू लबाना, कमल लबाना, सचिन लबाना, कोमेश लबाना,भारत लबाना, करण लबाना, कारू लबाना, पिंकेश लबाना, चरण लबाना, दशरथ लबाना, अनिल लबाना, विशाल लबाना, सुनील लबाना, कल्पेश लबाना,प्रकाश लबाना टाण्डा,अजय लबाना टाण्डा सहित सैकडों की संख्या में लवसैनिक उपस्थित होकर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का संकल्प लिया।