रामनवमी पर विशाल व भव्य शोभायात्रा को लेकर बैठक सम्पन्न

प्रतापगढ़। श्री लवसेना लबाना समाज की जिला स्तरीय बैठक रामनवमी पर्व 30 मार्च को लेकर सिद्धपुरा बालाजी मंदिर परिसर में सोमवार को श्री लवसेना राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश लबाना व जिलाध्यक्ष ताराचंद लबाना के आतिथ्य में आयोजित हुई।
मीडिया प्रभारी दशरथ लबाना ने बताया कि बैठक में श्री लवसेना राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश लबाना ने रामनवमी पर्व को हर्षोउल्लास के साथ भव्य तरिके से सर्वसमाज के साथ गांव से प्रतापगढ़ शहर में विशाल जुलूस निकालने को लेकर व युवाओं को रामनवमी पर्व पर तन—मन—धन से सहयोग देकर भव्य बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ताराचंद लबाना ने भी रामनवमी पर्व को लेकर आयोजन की रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद लबाना,जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र लबाना,लोकी लबाना,जिला कोषाध्यक्ष देवीलाल लबाना,संगठन मंत्री प्रभू लबाना, सिद्धपुरा इकाई अध्यक्ष मुकेश लबाना , सुरेन्द्र लबाना, भरत कुमार, विशाल, लाकेश लबाना, प्रकाश लबाना, अनिल लबाना सहित कई लवसैनिक ने भी अपने—अपने सुझाव दिए।