रामनवमी पर सरूपगंज में निकली विराट शोभा यात्रा

स्वरुपगंज। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्गा वाहिनी व विभिन्न हिन्दू संगठनों ने रामनवमी के उपलक्ष में निकाली विराट शोभायात्रा रामनवमी महोत्सव समिति स्वरूपगंज ने तीर्थगिरीजी महाराज व लालदास महाराज के पावन सानिध्य में निकाली शोभायात्रा।
कार्यक्रम अध्यक्ष नरपत सिंह सोलंकी प्रखंड अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल मुख्यवक्ता नरेश बोहरा मुख्य अतिथि नितिन बंसल व अशोक सुथार अतिथि रेवाशंकर रावल अरविंद त्यागी कमल सुथार बाबूलाल वाल्मीकि का रहा आथित्य । कार्यक्रम स्थल आंजना कलबी समाज धर्मशाला भावरी रोड मैं विशाल धर्मसभा महाआरती व भोजन प्रसादी रखी गई। इस उपलक्ष में मांडवाड़ा भावरी वाटेरा आदर्श रोहिड़ा सनवाडा नितोड़ा धनारी गोलिया बनास कोदरला कछोली वासा खाखरवाडा उड़वारिया भीमाना नई जमीन व आसपास के गांव के हजारों श्रद्धालु हुए यात्रा में सम्मिलित
ब्रह्मा कुमारी सयुक्त व्यापार महासंघ व्यापार मंडल सोनी समाज अग्रवाल समाज राजपूत समाज मुस्लिम समाज तथा व्यापारियों ने जगह जगह भगवा द्वार लगा कर पुष्प वर्षा कर रथ यात्रा का स्वागत किया और पानी की व्यवस्था की गई।
यात्रा में ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते जयकारा करते बड़े बुजुर्ग महिलाएं बालक बालिकाए हाथ में भगवा ध्वज लिए चले।
रास्ते में रंगोली और तरह तरह की झांकियों ने लोगो का मन मोह लिया
इस बीच बारिश ने भी भगवान राम की शोभायात्रा का स्वागत किया गया। जिससे लोगो में और उत्साह आ गया
प्रशासन ने भी अपनी पूरी व्यवस्था को संभाले रखा।