रामनवमी शौभायात्रा को भव्य बनाने को लवसैनिक कर रहे सघन जनसम्पर्क

प्रतापगढ़। श्री लवसेना प्रतापगढ़ की आगामी 30 मार्च को प्रतापगढ़ में भव्य रामनवमी पर्व पर विशाल शौभायात्रा को लेकर गांव-गांव में सघन जनसम्पर्क कर निमंत्रण दे रही है। इसी कड़ी में सोमवार को गाँव इकाई सिद्धपुरा में प्रभुलाल लबाना, कारूलाल लबाना के मुख्य आथित्य, जिला अध्यक्ष ताराचंद लबाना की अध्यक्षता व सिद्धपुरा इकाई अध्यक्ष मुकेश लबाना की उपस्थिति में बैठक जोर-खरोश के साथ सम्पन्न हुई।
सिद्धपुरा में शौभायात्रा को लेकर बड़े बुर्जग व युवाओं में हैं जोश व उत्साह
बैठक में यहां पर बड़े बुर्जग व युवाओं में रामनवमी पर्व उत्सव को लेकर काफि जबरदस्त उत्साह देखा गया। लबाना समाज भगवान श्री राम के पुत्र श्री लव के वंशज है और अपने वंश का गौरव बढ़ाने एवं जन जन की आस्था के केन्द्र भगवान श्री राम के काज में सर्वसमाज के साथ प्रतिवर्ष सिद्धपुरा बालाजी मंदिर से वाहन रैली के रूप में झाँकी के साथ विशाल शौभायात्रा निकालकर कर जिला मुख्यालय पर ऐतिहासिक शौभायात्रा जय श्री राम के नाम से गुंजायमान करने और पुरा शहर भगवामय करने को लेकर तैयारियां व्यापक स्तर से लव सैनिको द्वारा की जा रही है।
श्री लवसेना मीडिया प्रभारी दशरथ लबाना ने बताया कि इसवर्ष की भगवान श्री राम की भव्य शौभायात्रा को लेकर गाँव-गाँव में बैठको का दौर जारी है व भव्य जुलूस समारोह को लेकर रूपरेखा श्री लवसैनिको द्वारा तैयार की जा रही है। सभी लवसैनिक घर घर जाकर अधिक से अधिक संख्या में शौभायात्रा में शामिल होने का आह्वान किया जा रहा है।
बैठक में रामनवमी के जुलूस समारोह के लिए संचालक मनीष लबाना, गोपाल लबाना, पिंटू लबाना, बद्री लबाना, भगत लबाना, प्रवीण लबाना, गोपाल लबाना, प्रवीण लबाना, कमलेश लबाना, दिनेश लबाना, चैनराम लबाना, दशरथ लबाना, विकास लबाना, अरविंद लबाना, मदन लबाना, जयंतीलाल लबाना, संजय लबाना, अनिल लबाना, राकेश लबाना, विकास लबाना, तरुण लबाना, पप्पू लबाना, हितेश लबाना, राहुल लबाना, भविष्य लबाना, अनिल लबाना, हेमंत लबाना, नरेश लबाना, रौनक लबाना, पंकज लबाना, तुलसीराम लबाना, भैयालाल लबाना, शिवम लबाना, फतेलाल लबाना सहित सैकडों की संख्या में लवसैनिक उपस्थित होकर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का लिया संकल्प।