प्रतापगढ़

राम भरोसे प्रतापगढ़ नगर परिषद सरकारी उदासीनता या राजनेतिक संरक्षण

सरकारी उदासीनता या राजनेतिक संरक्षण
राम भरोसे प्रतापगढ़ नगर परिषद

राम भरोसे प्रतापगढ़ नगर परिषद में रामराज बाबुगिरी की चल रही दादागिरी महिला अधिकारी भी पीछे नहीं

सरकारी उदासीनता या राजनेतिक संरक्षण

पार्षद हैरान,आमजन परेशान स्वार्थ के लिए अटकाए जा रहे लोगों के काम

प्रतापगढ़. बिना ढणी ढोरी की प्रतापगढ़ नगर परिषद में इन दिनों बाबूगिरी की दादागिरी अपने चरम पर है।

यहां कोई भी छोटे से छोटे काम को स्वार्थसिद्धी के लिए अटकाना बाबुओं के लिए कोई नई बात नहीं है।

राजनेतिक उठापटक और जिम्मेदार अधिकारी के अभाव में नगर परिषद भ्रष्टाचार का अडडा बन गई है। आमजन की छोड़ों यहां चुने हुए जनप्रतिनिधियों को भी अपने काम के लिए भटकना पड़ रहा है। अज्ञात सुत्रौ एवं जनप्रतिनिधियों ने बताया कि नगर परिषद एक बाबु के भरोसे संचालित हो रही है। जो अपनी मनमर्जी चला रहा है। बिना लेन देन किए यहां अपने काम पूरा हो जाने की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है। एक जनप्रतिनिधि ने बताया कि अनुकंपा पर नियुक्त बाबु सरकार के रहमों करम का बेजा इस्तेमाल करते हुए आमजन को तंग कर रहा है। जनप्रतिनिधि का कहना है कि ये बाबु खुलेआम कहता है कि तुम्हारे से जो हो सके कर लो। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। इससे जाहिर हो रहा है कि इस बाबु के उपर किसी प्रभावशाली जनप्रतिनिधि का वरदहस्त मिला हुआ है। अन्यथा पार्षदों से इस तरह की भाषा का इस्तेमाल एक मामुली बाबु करने का दुस्साहस कोई ऐसे ही नहीं कर सकता है। खैर जो भी हो भ्रष्ट बाबु की शिकायत सभी पार्षदों ने विधायक रामलाल मीणा तक भी पहुंचाई है लेकिन ढाक के वही तीन पात। बाबू के कथन में सच्चाई है कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। क्योंकि बाबु को पता है कि आखिर वो ये सब किसके लिए कर रहा है। इसलिए बाबु यहां अपने पुरे राजनेतिक संरक्षण के प्रभाव का उपयोग करते हुए ऐसा बर्तावा करते हुए भ्रष्टाचार कर रहा है। यही नहीं नगर परिषद में एक महिला अधिकारी भी है जिसकी शिकायतें भी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। जानकारी में आया है कि ये महिला अधिकारी बैगर लेन देन किए आॅफिस में आना भी अपनी शान के खिलाफ समझती है। जानकारी में यह भी आया हे कि नगर परिषद के ठेकेदार इस महिला अधिकारी के लिए हर संभव पलक पावड़े बिछाये रहते है। उनके घर आने जाने के लिए चार पहिया वाहन का प्रबंध भी ठेकेदार करते है। यहां आप पैसा दो और सरकारी भूमि पर भी अपनी काॅलोनी का रोड बनवा सकते हो। जानकारी में यह भी आया है कि वाटर वक्र्स रोड पर ज्योति नगर काॅलोनी में इन्हीं अधिकारी की मेहरबानी के चलते जलदाय विभाग की भूमि पर भी मिली भगत कर रोड निकाला जा रहा है। अब आप स्वंय समझ गए होगे ।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button