राम भी रूठ्यो राज भी रूठ्यो। कहावत को सार्थक नहीं करते हुए जल्द किसानों को मुवावजा राशी की मांग

प्रतापगढ़। बडीसादडी विधानसभा के समाजसेवी एवं श्री लवसेना हिन्दुस्तान के राष्टीय अध्यक्ष हरीश लबाना जो स्वंय एक किसान है और एक किसान की पीड़ा को आज मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार अशोक गेहलोत को पत्र लिखकर बताई की किसान लाखों की लागत लगाकर फसल की बुवाई, निराई गुड़ाई, खाद, दवाइयां कर्ज लेकर करता है और बहुत अरमान ये फसल बुवाई करता है। कि फसल अच्छी होगी तो बच्चों की अच्छी पढाई लिखाई, त्यौहार, समारोह धुमधाम ये मना सकेगा लेकिन कुदरत की मार से सब अरमान धरे के धरे रह गये अनावृष्टि से ये मुंह आया निवाला छिन गया फसले नष्ट हो गयी और किसान भाइयों को कर्ज उतारने की चिंता सताने लगी हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है और हमारी आजीविका का मुख्य साधन खेती है। आज अनावृष्टि से अन्नदाता अपने आप को असहाय और निराश महसुस करने लगा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की की किसानो का कर्ज माफ व जल्द मुवावजा राशी किसानों के खाते मे डालकर राहत प्रदान की जाए।