चित्तौड़गढ़
रायपुरिया ने चिकित्सा विभाग के अधीन संचालित वाहनों का किया औचक निरीक्षण

Chautha Samay @ Kapasan News
कपासन
मंगलवार को ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओम प्रकाश रायपुरिया ने क्षेत्र में संचालित चिकित्सा विभाग के अधीन मरीजों को लाने ले जाने हेतु वाहन 108 और 104 एम्बुलेंस वाहनों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओमप्रकाश रायपुरिया ने इन वाहनों मे उपलब्ध साधन सुविधाओं का जायजा लिया। उक्त वाहनों मे कुछ साधन सुविधाओं का अभाव पाए जाने पर सेवा प्रदाता एजेंसी से मौके पर ही दूरभाष पर बात कर अतिशीघ्र आवश्यक साधन सुविधाए उपलब्ध करवाने हेतु पाबंद किया। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायपुरिया ने हमारे संवाददाता को बताया कि हमारा उद्देश्य क्षेत्र की जनता को बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाना हे।