रावण दहन के साथ 10 दिवसीय मुरला माता मेले का समापन

Chautha Samay@ Kapasan News
कपासन
नगर क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित प्रमुख शक्ति पीठ मुरला माता मंदिर पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्रि मेले मे दसवें एवं अंतिम दिन रावण दहन के साथ यश म्यूजिकल ग्रुप के बैनर तले भव्य भजन संध्या प्रस्तुत की गई। भजन संध्या कार्यक्रम एवं रावण दहन के दौरान शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र से हजारों दर्शकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।मेले में युवाओं महिलाओं और पुरुषों ने भव्य भजन संध्या का जमकर आनंद उठाया। यश म्यूजिकल ग्रुप के बैनर तले मुरला माता विकास समिति द्वारा दस दिवसीय मेले के अंतिम दिन आयोजित एक शाम मुरला माता के नाम कार्यक्रम में कलाकारों ने शानदार उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। जिससे श्रोता आनंदित हो गए। एक शाम मुरला माता के नाम आयोजित भजन संध्या में यश म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों के साथ किन्नर नीलोफर भूआ एवं उनके सहयोगियों ने उत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुत कर जमकर वाहवाही लूटी। मुरला माता विकास समिति के सदस्य मनोज चाष्टा राजेन्द्र आचार्य मुकेश आचार्य नंदकिशोर आचार्य रोशन सोनी गोपाल गोड़ ने स्थानीय पंचायत समिति के प्रधान भेरू लाल चौधरी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओम प्रकाश रायपुरिया नगर पालिका पार्षद प्रतिनिधि राजीव सोनी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि संपत अहीर सहित मीडिया कर्मियों का माला उपरना पहना कर अभिनंदन किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम बालाडा के शंकर लाल जाट ने इक्कीस हजार रुपए महा भंडारे में नगद भेंट किए एवं मूला माता मंदिर निर्माण हेतु एक लाख इक्कीस हजार रुपए भेंट करने की घोषणा की। अस्थल मंदिर के पुजारी एवं एडवोकेट राधेश्याम वैष्णव में 11 हजार रुपए मुरला माता ट्रस्ट अध्यक्ष सत्यनारायण आचार्य को भेंट करने की घोषणा की। इस दौरान मूरला माता के दर्शनार्थ श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही। दस दिवसीय मेले में आज उमड़ी श्रद्धालुओं एवं महिलाओं की ऐतिहासिक भीड़ ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। मुरला माता मंदिर जाने वाले सभी मार्गों पर जाम लग गया। जिससे स्वयं सेवकों एवं पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मेले में रावण दहन के दौरान नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र से जनसैलाब उमड़ पड़ा। जिससे मंदिर जाने वाले सभी मार्ग जाम हो गए। रावण दहन से पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुरला माता विकास समिति के अध्यक्ष सत्य नारायण आचार्य ने दस दिनों तक मेले में निशुल्क टेंट व्यवस्था हेतु बालू राम तेली रोलिया, लाइट व्यवस्था हेतु गोपाल गोड पवन गोड, साउंड व्यवस्था हेतु मुकेश तेली रोलिया,सब्जी व्यवस्था हेतु गोपाल सहित महा प्रसादी निर्माण हेतु जमना लाल सुखवाल सहित उनके पेतीस सहयोगियों का आभार प्रदर्शित किया।इसी के साथ विकास समिति अध्यक्ष ने मेले में दस दिनों तक सहयोग प्रदान करने हेतु उपखंड प्रशासन पुलिस प्रशासन चिकित्सा विभाग विद्युत विभाग समस्त मीडिया कर्मियों सहित प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग करने वाले सभी का आभार प्रदर्शित किया।