राशन डीलर परिजनों नें सहकारिता मंत्री आंजना का किया आभार प्रकट

राशन डीलर परिजनों नें सहकारिता मंत्री आंजना का किया आभार प्रकट
निम्बाहेड़ा 24 दिसम्बर। नगर के पेच परिसर स्थित कांग्रेस कार्यालय पर शुक्रवार को राशन डीलर परिजनों द्वारा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का उचित मुल्य दुकानदारो के कार्य के दौरान कोविड-19 संक्रमण से मुत्यु होने हो जाने पर मृतको के परिजनो को अनुग्रह सहायता राशि स्वीकृति कराने पर परिजनों द्वारा आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राशन डीलरों कोविड-19 फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में अनुदान राशि दिए जाने के लिए मंत्री आंजना द्वारा पत्र लिखकर मांग की गई थी। जानकारी के अनुसार स्वर्गीय इन्द्रमल गांधी उचित मुल्य दुकानदार भीमगढ़ राशमी, फतेहलाल जाट उचित मुल्य दुकानदार गुडाखेड़ा, निम्बाहेड़ा, शान्तिलाल जैन उचित मुल्य दुकानदार मण्डफिया सांवरिया जी, सलीम हुसैन उचित मुल्य दुकानदार बलकुण्डीकला भैसरोड़गढ़ की कोविड-19 संक्रमण से मुत्यु होने हो जाने पर उक्त प्रत्येक परिवार के आश्रितों को मुख्यमंत्री कोरोना सहायता कोष से 50 – 50 लाख की राशि आर्थिक सहायता के रूप में आश्रितों को दी जायेगी।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचन्द्र शारदा, पूर्व प्रधान एवं महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी गोपाललाल आंजना, जिला अध्यक्ष राशन डीलर संघ सत्यनारायण शर्मा, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवत सिंह आंजना, पार्षद राजेश साण्ड, अतीक खान, पार्षद प्रतिनिध योगेश बाहेती, युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिग्वेन्द्र प्रताप सिंह, शकील गौरी, मोहम्म्द शरीफ गौरी, शहाबुद्दीन गौरी उर्फ भल्ला भाई, हाजी मुश्ताक अहमद, हाजी कल्लू मंसुरी, शबाना गौरी, नसीम गौरी, आदित्य शर्मा, ललित पहाडिया, योगेश कुमावत, मतलुब अजमेरी, विजय आंजना, अर्जून टांक, भैरूलाल टांक, अब्दुल रशीद मंसूरी, लतिफ गौरी, आजाद गौरी, रेहान खान एवं जिशान खान उपस्थित थे।