चित्तौड़गढ़

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन में अपात्र को हटा पात्र परिवारों को जोड़ने की मांग

Chautha [email protected] News
कपासन
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन पोर्टल खोलने को लेकर प्रधान भैरूलाल चौधरी ने मुख्यमंत्री एवं खाद्य एवं नागरिक आपुर्ति मंत्री को पत्र लिखा। प्रधान भैरूलाल चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं खाद्य एवं नागरिक आपुर्ति मंत्री को पत्र लिख कर अवगत कराया कि वर्तमान समय में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन पोर्टल पर नवीन परिवारो/युनिट इन्द्राज का कार्य विगत दो वर्षो से लगातार बन्द कर रखा है, परन्तु हम सब जानते है कि पुर्व में काफी सारे अपात्र परिवारों का चयन होकर खाद्यान्न सामग्री उठायी जा रही है, जिनके कारण कई पात्र परिवारो को नही जोडा जा सका, क्योकीं सरकार के अधिकतम 69 प्रतिशत लोगों को जोडने की सीमा पुर्ण हो गई है। चौधरी ने अवगत कराया कि कपासन क्षैत्र में अभी मात्र 63 प्रतिशत परिवार ही इसमे पंजीकृत है, सरकार की रोक के कारण बकाया पात्र परिवार/युनिट लाभ से वंचित है, जबकि नियमानुसार सीमा तक जोडा जा कर पात्र असहाय एवं निर्धन लोगो को दो वक्त का खाना इस योजना से उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिये। प्रधान भेरु लाल चौधरी ने हाल ही में सम्पन्न हुये प्रशासन गांवो के संग अभियान का हवाला देकर बताया कि इनमे सभी विभागो की सैंकडो कल्याणकारी योजनाओ का लाभ आमजन को मिला परन्तू वहीं सभी शिविरो में सबसे ज्यादा आवेदन राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन पोर्टल पर नवीन परिवारो/युनिटो को जोडने के लिये ही प्राप्त हुये थे जो सभी लम्बित है, अगर पुर्व में जुडे अपात्र को हटाकर इन पात्र शेष आवेदको को जोड दिया जाये तो इन शिविरों की सार्थकता भी पुर्ण हो सकेगी।

मधुसूदन कुमावत

National Chautha Samay News - Kapasan, Distt. Chittaurgarh (Rajasthan) City Reporter. Contact: 9571021807 Email: [email protected]

Related Articles

Back to top button