होम

राष्ट्रीय पत्रकार दिवस पर विधायक रामलाल मीणा ने पत्रकारों को भूखंड आवंटन की दी सौगात

राष्ट्रीय पत्रकार दिवस पर विधायक रामलाल मीणा ने पत्रकारों को भूखंड आवंटन की दी सौगात

अर्पित जोशी रिपोर्ट

प्रतापगढ़-/ राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा ने पत्रकारों को भूखंड आवंटन की सौगात दी है। दरअसल प्रतापगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के पत्रकारो के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में विधायक रामलाल मीणा से मुलाकात की जिसके बाद विधायक मीणा ने नगर परिषद के आयुक्त जितेंद्र मीणा जेईएन व अन्य अधिकारियों को हाथो हाथ बुलाया और पत्रकारों को नियमानुसार भूखंड आवंटन करने के निर्देश दिए। विधायक मीणा से जब भूखंड आवंटन संबंध में बात की गई तो उन्होंने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जिस पर पत्रकार जगत में हर्ष और खुशी का माहौल व्याप्त हो गया । विधायक मीणा की स्वीकृति के पश्चात काफी समय से पत्रकारों को भूखंड आवंटन का जो मामला रूका हुआ था, वो अब पूरा हो सका है। इस संबंध में विधायक रामलाल मीणा ने फ़ोन पर जिला कलक्टर से भी चर्चा की एवं नियमानुसार पत्रकारों को रियायती दर पर भूखंड आवंटन की कहा । इस अवसर पर पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक मीणा से रोडवेज किराये में छूट हेतु भी मांग की जिस पर विधायक मीणा ने रोडवेज के डिपो प्रबंधक से बात कर पत्रकारों को मुफ्त यात्रा हेतु कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। गौरतलब है कि प्रदेश में पत्रकार समाज सुरक्षा कानून लागू करवाने को लेकर भी संघर्षरत है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button