चित्तौड़गढ़

राष्ट्रीय बजरंग दल ने आलोक मीणा की हत्या पर दिया ज्ञापन

राष्ट्रीय बजरंग दल ने आलोक मीणा की हत्या पर दिया ज्ञापन

निम्बाहेड़ा राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष मनोज माली के नेतृत्व में SDM कार्यालय पर आज चित्तौड़ ग्राम चामटी खेड़ा में आलोक मीणा की हत्या किए जाने से मृतक की माता जी प्रियंका मीणा के साथ कोई आपराधिक घटना के कारण न्याय प्रदान कर राहत दिलाई जावे हत्यारों को फांसी की सजा दी जावे प्रियंका को 50 लाख के मुहवजा वह राज्यसरकार द्वारा राज्य की सेवा में नियुक्त प्रदान कराई जावे चामटी खेड़ा वह भिष्टिखेड क्षेत्र में जांच करवाई जाकर सलिप्त अपराधियों के विरुद्ध परक्रण दर्ज कर कड़ी करवाई की जाएं यह ज्ञापन में मांग कर निंबाहेड़ा SDM कार्यालय पर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमे संजय जी वैष्णव ग्राम उपाध्यक्ष मंडावली,पंकज जी धाकड़ उपाध्यक्ष मंडावली,संदीप जी धाकड़ कोषध्यक्ष ,सोहन जी प्रजापत,अंकित जी धाकड़, सोनू जी जैन,राकेश कुमावत ग्राम अध्यक्ष चांदखेड़ा,भगवानलाल उपाध्यक्ष चांदखेड़ा, भरतराज कुमावत,पवन जी धाकड़ ग्राम अध्यक्ष नरसिहगढ़,ओमप्रकाश जी माली ग्राम अध्यक्ष अरनियामाली,सूरज जी माली,श्रवण रेगर,निखिल बलाई,राहुल रैगर,रोहित वैष्णव,लक्ष्मण जी चारण,अनिल जी जाट आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button