राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ हस्ताक्षर अभियान

प्रतापगढ़। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग द्वारा 18 जनवरी से 24 जनवरी तक राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह का अयोजन किया गया जिसमें पंचायत एवं जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। 18 जनवरी को जिले की सभी पंचायतों में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की शपथ दिलाई गई जिसमें लिंगभेद व लिंग चयन का त्याग करने बालिकाओं को बालाकों के समान प्यार व शिक्षा देकर एक सशक्त नारी बनाने व कन्या भ्रुण हत्या रोकने की शपथ ली गई।
इस कड़ी में 19 जनवरी को ग्राम पंचायत स्तर पर साथिनों द्वारा महिलाओं के कौशल विकास एवं संर्वधन हेतु एवं आजिविका के विभिन्न अवसरों के बारे में जानकारी देने हेतु विशेष ग्राम सभा का अयोजन किया गया। इसमें महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा अधिकाधिक संख्या में भाग लिया गया। बालिकाओं में खेल-कुद के प्रति रूचि उत्पन्न करने हेतु एवं खेलों की उपयोगिता समझाने हेतु 20 जनवरी को ग्राम साथिनों द्वारा सभी पंचायतों के राजकीय विद्यालयों में विद्यालय स्टाफ के सहयोग से दौड़ एवं खो-खो कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बाल विवाह के दुष्परिणामों को समझाने एवं इसके विरूद्ध जागरूकता पैदा करने हेतु जिले की सभी ग्राम पंचायतों पर 23 जनवरी को ग्राम साथिन द्वारा गावों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के अंतिम दिन 24 जनवरी को ग्राम पंचायत स्तर पर महिलाओं एवं बालिकाओं में अपने अधिकारों के प्रति उत्साह एवं आत्मविश्वास दिखाने के लिए रंगोली का अयोजन किया गया जिसमें महिलाओं के द्वारा महिला विकास के विभन्न आयामों को दर्शातें हुए रंगोलिया बनाई गई।
इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बालिका विकास में अपना सहयोग देने के संदेश के साथ जिला कलक्टर कार्यालय में हस्ताक्षर अभियान का चलाया गया जिसका शुभारंभ जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचंद्र बैरवा द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश कुमार नायक एवं विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया गया। इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक नेहा माथुर, कनिष्ठ लेखाकार अनिल निनामा, सुपरवाईजर त्रिलोक राज सिंह सिसौदिया, जिला कलक्टर कार्यालय के गजेन्द्र डागरिया, इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र की अनामिका शाह, अंगुरबाला शर्मा व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।