प्रतापगढ़

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कन्या वाटिका का शुभारंभ एवं बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयेाजन, जिला जल एवं स्वच्छता मिषन की बैठक सम्पन्न

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कन्या वाटिका का शुभारंभ

एवं बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयेाजन,

जिला जल एवं स्वच्छता मिषन की बैठक सम्पन्न

प्रतापगढ़, 24 जनवरी। प्रतिवर्ष 24 जनवरी का मनाएं जाने वाले राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा के निर्देशन में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा जिला व ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

जिला स्तर पर जिला कलक्टर द्वारा पौधा लगाकर राजकीय एकलव्य माॅडल कन्या विद्यालय, टिमरवा में कन्या वाटिका का शुभारंभ किया गया। इस कन्या वाटिका में बालिकाओं के नाम पर 100 फलदार पौधें लगाएं जाएगे। जिला कलक्टर ने बालिकाओं को बालिका दिवस के महत्व को समझाते हुए बताया की वर्तमान में महिलाओं द्वारा पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे है।

कार्यक्रम में महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक नेहा माथुर ने कन्या वाटिका कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा की जिस प्रकार पौधें के वृक्ष तक के विकास के लिए निरंतर उसकी देखभाल जरूरी है, उसी तरह बालिकाओं के जन्म के बाद उनके सर्वागींण विकास हेतु भी शिक्षा, पोषण एवं स्वास्थ्य सबंधी देखभाल आवश्यक है। टीएडी के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी भैरूलाल मीणा द्वारा, प्राधानाचार्य अनिल कुमार सालवी, व्याख्याता कमलेश नागर, छात्रावास वार्डन सुगना मीणा, महिला अधिकारिता विभाग के सुपरवाईजर त्रिलोक राज सिंह सिसोदिया एवं वरिष्ठ सहायक अनिल मेहता व अन्य विद्यालय स्टाॅफ उपस्थित रहा।

साथ ही जिले की सभी पंचायतों पर विभाग की साथिनों द्वारा केक व मिठाई वितरण कर बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया तथा विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाआंे योजना के तहत किए जा रहे नवाचारों के बारे में बालिकाओं एवं महिलाओं को जानकारी दी गई। राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के अगले चरण में टिमरवा छात्रावास में 25 जनवरी 2022 को पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजना किया जाएगा। आगामी दिवसों में भी साथिनों द्वारा ग्राम स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

जिला जल एवं स्वच्छता मिषन की बैठक सम्पन्न

प्रतापगढ़, 24 जनवरी। मिनी सचिवालय सभागर में सोमवार को जल जीवन मिषन के क्रियान्वयन के लिए गठित जिला जल एवं स्वच्छता मिषन की बैठक जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

बैठक में जिला कलक्टर ने उपस्थित कमेटी के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जल जीवन मिषन केन्द्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत एक मिषन के रूप में कार्य करते हुए 2024 तक ग्रामीण क्षेत्र के हर घर में जल संबंध उपलब्ध कराकर पेयजल उपलब्ध कराया जावेगा। जिला जल एवं स्वच्छता मिषन के सदस्य सचिव षैतान सिंह, अधीक्षण अभियन्ता, जन स्वा. अभि. विभाग ने जल जीवन मिषन के अन्तर्गत हर घर जल सम्बन्ध के लिये स्वीकृतियों एवं प्रस्तावों की वस्तुस्थिति के बारे में बैठक में उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया।

बैठक में जिला कलक्टर ने कार्यो की प्रगति की समीक्षा की तथा निर्देष प्रदान किये कि मिषन की गाईड लाईन के अनुसार कार्यादेष देने के बाद कार्य की प्रभावी माॅनिटरिंग कर व्यक्गित घरेलू कनेक्षन देने का लक्ष्यों की प्राप्ति करें। अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि अभी तक जिले में 120 योजनाओं के कार्य स्वीकृत हो चुके है जिसमें से 45 के कार्य प्रगतिरत है शेष 75 कार्यो की निविदा प्रक्रियाधीन है। इसके साथ ही पेयजल गुणवत्ता हेतु विभाग द्वारा ग्राम पंचायत के 6 ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों को प्रषिक्षण देने हेतु प्रषिक्षण भी दिया गया है।

इसके साथ ही जल जीवन मिषन में सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना में जिले के प्रत्येक ग्रामीण विद्यालय एवं आंगनवाड़ियों में नल कनेक्षन दिये जाने है। इसके लिए विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार कर मुख्य अभियन्ता जयपुर को भिजवाये गये है। बैठक में सदस्य सचिव की ओर से अवगत कराया गया की इस योजना के अन्तर्गत अभी तक 4883 घरेलू जल सम्बन्ध कर दिये गये है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्ट गोपाललाल स्वर्णकार, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत विभाग एन.एच. मंसुरी, मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी कैलाष चन्द्र तेली, अधिषाषी अभियन्ता पीएचईडी रामकेश मीना एवं पीएचईडी के जिला एचआरडी सलाहकार नीरज कुमार शर्मा उपस्थित हुए व संबंधित अधिकारी ने बैठक में भाग लिया।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button