राष्ट्रीय ब्राह्मण समाज के बैनर तले हुआ महाकुंभ का आयोजन।

Chautha [email protected] news
सिंगोली।आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने, एक्ट्रो सिटी एक्ट जैसे काले कानून समाप्त करने, स्वर्ण आयोग का गठन, ब्राह्मण पुजारी संरक्षण एक्ट लागू करने,गो हत्या निषेध कानून लागू करने जैसी विभिन्न मांगो को लेकर नीमच के दशहरा मैदान में राष्ट्रीय परशुराम सेना समस्त सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में ब्राह्मण महाकुंभ का आयोजन किया गया। जिसको लेकर रविवार को दशहरा मैदान से विशाल रैली निकाली गई जिसमें ब्राह्मण समाज सहित अन्य स्वर्ण समाज के लोग हजारों की संख्या में अलग-अलग स्थान से पहुंचे।
मध्यप्रदेश सहित राजस्थान से भी काफी समाजजन यहां एकत्रित हुए. जिसको लेकर रविवार को दशहरा मैदान से विशाल रैली निकाली गई. जिसमें ब्राह्मण समाज सहित अन्य स्वर्ण समाज के लोग हाजरो की संख्या में शामिल हुए. रैली दशहरा मैदान से प्रारंभ हुई जो विजय टॉकीज चौराहा कमल चौक फवारा चौक बारादरी नया बाजार घंटाघर तिलक मार्ग जाजू बिल्डिंग होते हुए दशहरा मैदान पहुंची जहां रैली आम सभा के रूप में तब्दील हुई।