राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस(इंटक) से सम्बद्ध राजस्थन प्रदेश का 23 वा महा अधिवेशन रविवार को संपन्न हुआ महा अधिवेशन में प्रदेश के 3000 से भी ज्यादा यूनियन प्रतिनिधियों ने भाग लिया

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस(इंटक) से सम्बद्ध राजस्थन प्रदेश का 23 वा महा अधिवेशन रविवार को संपन्न हुआ महा अधिवेशन में प्रदेश के 3000 से भी ज्यादा यूनियन प्रतिनिधियों ने भाग लिया
अधिवेशन के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया ले अपने संबोधन में जगदीश राज श्रीमाली को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा जिस पर उपस्थित प्रतिनिधियों ने खड़े होकर दोनों हाथ ऊपर करके श्रीमाली केएस प्रति अपना विश्वास व्यक्त कर समर्थन किया चुनाव अधिकारी राष्ट्रीय इंटक के सचिव देवराज सिहं ने चुनाव प्रक्रिया के तहत और कोई प्रत्याशी अपना नाम देना अध्यक्ष पद के लिए देना चाहे तो आमंत्रित हैं किसी अन्य प्रत्याशी का नाम नहीं आने पर चुनाव अधिकारी ने सर्वसम्मति से जगदीश राज श्रीमाली के प्रदेश इंटक का तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष व अन्य खुशियों की उपस्थिति में 21 सूत्री मांगों के प्रस्ताव लिए गए जिसमें यूनतम मजदूरी ₹25000 बोनस ग्रेजुएट ठेका प्रथा बंद करने इ एस आई के पंजीकृत श्रमिक व उनके परिवारजनों के उपचार हेतु प्रतापगढ़ व राजस्थान के अन्य जगह पर 31 सो से ज्यादा इ एस आई के पंजीकृत सदस्य हैं वहां पर औषधालय बनाकर संपूर्ण उपचार कराने की मांग राज्य सरकार की श्रम हितकारी योजना के तहत छात्रवृत्ति का भुगतान सुपुत्री के विवाह का भुगतान आवास निर्माण के भुगतान के साथ अन्य आर्थिक लाभ की सुविधा के भुगतान की मांग उद्योगों में ठेकेदारो द्वारा किए जा रहे श्रमिकों के आर्थिक शोषण को रोकने की मांग के साथ राज्य के अन्य उद्योगों की मांगों के प्रस्ताव लिए अधिवेशन के समापन सत्र के मुख्य अतिथि राज्य सरकार के श्रम मंत्री सुखराम बिश्नोई ने श्रीमाली को बधाई दे कर कहा कि राज के असंगठित क्षेत्र में कार्य श्रमिकों के वाजिब मांगो का इंटक के सुझाव पर समाधान किया जाएगा अधिवेशन में प्रदेश इंटक की जगदीश राज शर्मा दिनेश संबोधित करते हुए उपस्थित सभी का आभार व्यक्त कर कहा कि इंटक की वर्तमान सदस्यता नो लाख से गयारह लाख करने का भी प्रस्ताव दिया जिस पर सभी प्रतिनिधियों ने ध्वनि मत से प्रस्ताव पारित किया ! र
प्रतापगढ़ से से इंटक प्रदेश सयुक्त महामंत्री डी पी सिंह इंटक जिला अध्यक्ष ईश्वर भाई सचिव रमेश चंद्र मीणा विनोद जैन जिला महिला इंटर की लक्ष्मी दमामी टेंपो लोडर इंटक यूनियन के शाहिद कुरेशी मकसूद अहमद सब्जी फरोश व श्याम ग्वाला के साथ कार्यरत इंटक संगठनों के पदाधिकारी व सक्रिय सदस्य भाग लेंगे।
आपका स्नेही–
डीपी सिंह
संयुक्त महासचिव,राजस्थान इंटक