राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता 15 मार्च तक है प्रतियोगिता में शामिल होने की अंतिम तिथि, जिले में सड़क दुर्घटना से मृत्यु होने पर मृतक के परिजन को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता
15 मार्च तक है प्रतियोगिता में शामिल होने की अंतिम तिथि,
जिले में सड़क दुर्घटना से मृत्यु होने पर मृतक के परिजन को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
प्रतापगढ़, 11 फरवरी। जिले में सड़क दुर्घटना से मृत्यु होने पर मृतक के परिजन को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा ने जारी स्वीकृति आदेश में बताया कि प्रतापगढ़ तहसील के देवगढ़ पोस्ट सोवनी निवासी मनीषा मीणा की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर मृतक के पिता श्यामलाल को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
—
राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता
15 मार्च तक है प्रतियोगिता में शामिल होने की अंतिम तिथि
प्रतापगढ़ 11 फरवरी। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रत्येक वोट की महत्ता को रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से दर्शाने के लिए ‘माई वॉटर इज माई फ्यूचरः पावर ऑफ वन वोट‘ थीम पर राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है। 25 जनवरी से शुरू इस प्रतियोगिता में 15 मार्च 2022 तक भाग लिया जा सकेगा।
जिला कलक्टर प्रकाषचन्द्र शर्मा ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार बताया कि राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता की थीम ‘माई वॉटर इज माई फ्यूचरः पावर ऑफ वन वोट‘ है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के व्यक्ति भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता के लिए पांच श्रेणी जैसे – क्विज कॉन्टेक्स्ट, वीडियो मेकिंग कॉन्टेस्ट, पोस्टर डिजाइन कॉन्टेस्ट, सॉन्ग कॉन्टेस्ट और स्लोगन कॉन्टेस्ट की श्रेणियों में प्रत्येक वोट की महत्ता को रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से दर्शाते हुए आवेदन किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइटः https://ecisveep.nic.in/contest पर उपलब्ध है। उन्हांेने बताया कि पांचों श्रेणियों में आवेदन 15 मार्च तक ईमेल के माध्यम से मेल आईडीः [email protected] पर प्रेषित किया जा सकता है।