राष्ट्रीय महिला दिवस पर सारथी सेवा संस्थान की टीम पहुँची मातृशक्ति के पास किया आत्मीय स्वागत

राष्ट्रीय महिला दिवस पर सारथी सेवा संस्थान की टीम पहुँची मातृशक्ति के पास किया आत्मीय स्वागत….
प्रतापगढ़ राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर सारथी सेवा संस्थान की टीम जिले में अपनी अलग पहचान बनाने वाली मातृशक्ति से रूबरू हो कर उनके सुझाव ओर संदेश जाने
संस्थापक आशा टांक ने ने बताया कि राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर सारथी सेवा से संस्थान की टीम जिले की महिला शक्ति से रूबरू हो कर महिला दिवस पर बधाई शुभकामनाएं दी।। एव उनके सुझाव जाने।।
विदित हो कि राष्ट्रीय महिला दिवस कवियत्री सरोजनी नायडू की स्मृति में मनाया जाता है ।सरोजनी जी नायडू ने देश की आजादी के समय अपनी कविताओं के माध्यम से जनजागृति का कार्य किया, उन्ही के आदर्शों को याद करते हुए यह दिवस मनाया जाता है
इसी क्रम में संस्थान की टीम सर्वप्रथम जिला प्रमुख इंदिरा देवी के निवास स्थान पहुँची , वहां टीम द्वारा जिला प्रमुख का बुके देकर आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला प्रमुख इंदिरा देवी मीणा ने संस्थान की टीम को महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए संस्था के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिला प्रमुख होने के नाते में महिलाओं की सहायता के लिए हमेशा तैयार हूं किसी भी महिला को जिले में कही भी कोई समस्या हो तो मुझसे सीधे संपर्क कर सकते है साथ ही उन्होंने जिले की समस्त मात्र शक्ति को राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी ।।
तत्पश्चात महिला अधिकारिता विभाग की अधिकारी नेहा माथुर से भेंट कर उनका बुके दे कर स्वागत किया गया। नेहा माथुर ने संस्थान की पूरी टीम को एव जिले के समस्त महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि सरकार द्वरा महिलाओं के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है उन योजनाओं का लाभ ले कर महिलाएं अपने परिवार का पालन पोषण आसानी से कर सकती है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए विभाग पहुँच कर जानकारी भी ले सकती है।।
एपीसी विद्यालय की प्राचार्या के डेरिक का टीम द्वारा स्वागत किया गया । प्राचार्य के डेरिक ने इस शुभ अवसर पर महिलाओं को बधाई दी एव सारथी सेवा संस्थान की टीम को साधुवाद दिया और कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है यह हमारे लिए गौरव की बात है । महिलाएं घर की जिम्मेदारियों से ले कर कार्यस्थल की जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही है। इस अवसर पर में सभी महिलाओं से यही अपील करती हूं कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ साथ सर्वांगीण विकास पर ध्यान देवे आज के बच्चे बहुत कुछ करने की क्षमता रखते हैं सही समय पर उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है।
डॉ नीलिमा शुक्ला ने कहा कि में महिला होने के साथ एक डॉ भी हु तो सभी महिलाओं को यह सुझाव देते हुए अपील करती हूं कि महिलाएं गर्भावस्था के दौरान हरि सब्जियों का सेवन करे, विटामिन की गोलियां लेती रहे भारी सामान नही उठाएं , डिलीवरी के पश्चात अपने आहार में पोषण की कमी नही होने दे।एवं अपने डॉक्टर से निरंतर संपर्क रहे।
वार्ड पार्षद जया कुमावत ने महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान में महिलाएं पुरुष के कदम से कदम मिलाकर चल रही है। बालिकाओ को पढ़ाने के लिए महिलाएं अपने परिवार में हमेशा आगे रहे।क्यो की पढ़ी लिखी बालिका अपने परिवार का विषम परिस्थितियों में सहयोग प्रदान कर सकती है।।
इस अवसर सारथी सेवा संस्थान की आशा टांक ,मंजू अग्रवाल, प्रीति जोशी, एव ज्योति शर्मा मौजूद रही।।