चित्तौड़गढ़

राष्ट्रीय मूल निवासी महिला संघ जिला अधिवेशन में पाखण्ड एवं आडम्बर पर परिचर्चा

चित्तौड़गढ़। राष्ट्रीय मूलनिवासी महिला संघ , चित्तौड़गढ़ ने जिला स्तरीय अधिवेशन का आयोजन चिकारडा में आयोजित किया गया । अधिवेशन का विषय “महिलाओं की जागृति और भागीदारी के बगैर व्यवस्था परिवर्तन सम्भव नहीं– गंभीर चिन्तन ” पर था । कार्यक्रम की संयोजिका राष्ट्रीय मूलनिवासी महिला संघ की प्रदेश संयोजिका डॉ सीता खटीक ने आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के उपाध्यक्ष निर्मल देसाई ने महिलाओं की जागृति एवं भागीदारी के बिना व्यवस्था परिवर्तन को असम्भव कार्य बताया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के द्वारा अनुसूचित जाति में व्याप्त छुआछूत, असमानता की भावना को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सकती हैं। जिससे सामाजिक समरसता का निर्माण होगा। अतिविशिष्ट अतिथि भारतीय दलित साहित्य अकादमी के जिलाध्यक्ष मदन ओजस्वी ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर के आदर्शों पर चल कर महिलाओं का विकास संभव है अम्बेडकर महिलाओं के भगवान हैं जिन्होंने महिलाओं को संविधान में बराबरी का दर्जा दिया है। विशिष्ट अतिथि रामकुमार चावला ने बामसेफ के द्वारा महिलाओं के विकास के लिए किए गए कार्यो का विवरण दिया। बौद्ध विहार के लिए भूमि दान देने वाले देवी लाल मीणा ने बौद्ध दर्शन का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता अनिता अहारी ने महिलाओं को विभिन्न उदाहरण देते हुए बताया कि पाखण्ड एवं आडम्बरों ने महिलाओं के सुधार को बाधित किया है महिलाओं को शिक्षित हो कर धार्मिक आडम्बरों को त्याग देना चाहिए यह महिलाओं के विकास को रोकते हैं । अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुए देऊ बाई ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर की बदौलत ही बच्चे डॉक्टर, बेटी शिक्षिका, बहु न्यायाधीश बनी है अधिवेशन में बाबू लाल बैरवा राजनीतिक चेतना के विकास पर बल दिया। शंकर लाल बिलड़ी ने बड़ी सादड़ी में दलित उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में किशन लाल खटीक ,बाबू लाल नायक, मांगी लाल सोलंकी मीरा मेघवाल ,पार्वती सालवी जिला प्रवक्ता भारतीय दलित साहित्य अकादमी चित्तौड़गढ़ ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ से संतोष सालवी,सुसन्नाह सालवी, रामावतार मीणा निम्बाहेड़ा से सीता देसाई, किशन लोट, योगिता मीणा, पार्वती माली,संतोष मेघवाल, बी एल मीणा, प्रकाश पडियार, राजन घावरी,पन्ना लाल कोतवाल ,यास्मीन मेडम भादसोड़ा से पूजा नायक,लीला जटिया, आवरी माता से नरेश खटीक,सोनू खटीक,मंडफिया से कंचन रेगर,डूंगला से ममता खटीक,संजया रेगर,मांगी लाल रेगर, चिकारडा से कार्यक्रम प्रभारी लीला खटीक,माया खटीक,कृष्णा देवी, शांति देवी, चंदा खटीक,सीमा खटीक,रेखा खटीक,कांता खटीक, भगवती लाल खटीक, छोगा लाल रायकवाल ,शिव राज चावरिया ,रवि राज चांवरिया, अनिल खटीक संजय खटीक, तेजल खटीक ,दिव्या खटीक, पायल खटीक, कृष्णा खटीक,मनीषा खटीक,बंशीलाल सालवी, प्रहलाद जटिया, दल्ला जी का खेड़ा से संजना मेघवाल, मीना कलासुआ डूंगरपुर से, किशन जटिया, डाल चन्द जटिया, कंवर लाल जटिया, शोभा लाल जटिया, प्रकाश जटिया, नारू जटिया, गोपी जटिया, पारसी जटिया, चम्पा जटिया, गंगा जटिया, नीलम जटिया कार्यक्रम में अतिथियों का धन्यवाद रतन लाल खटीक ने ज्ञापित किया । संचालन बामसेफ जिला अध्यक्ष अम्बालाल सेरसिया ने किया।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button