होम

राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में रामपुरा के युवाओं ने बाजी मारी | The News Day

स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष पर पड़दा फिजिकल अकैडमी के तत्वाधान में माता रुंडी जोगणिया माता जी मंदिर मैदान पर मनासा विधानसभा के जागरूक विधायक श्री अनिरुद्ध माधव जी मारू एवं भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष पवन जी पाटीदार भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौरव जी तिवारी मनासा मंडल अध्यक्ष कैलाश जी पुरोहित के आतिथ्य में मनाया गया इस अवसर पर मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर युवाओं के लिए 1600 मीटर दौड़ का आयोजन रखा गया था उक्त दौड़ में रामपुरा आर्मी क्लब के छात्रों द्वारा उन्नत प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान से लेकर दशम स्थान तक बाजी मारते हुए अपना उन्नत प्रदर्शन किया प्रथम स्थान रोहित पेरिया रामपुरा द्वितीय स्थान नरेंद्र खिंची माताजी खेड़ी तृतीय स्थान आनंद गरासिया जमालपुरा चतुर्थ स्थान अनिल गौड़ रामपुरा पांचवा स्थान गोपाल गौड़ रामपुरा छठा स्थान अनिल बागड़ रामपुरा सातवां स्थान विक्रम सिंह कच्छावा रामपुरा आठवां स्थान महेश माली रामपुरा नए स्थान पर विशाल मोदी रामपुरा और दसवें स्थान पर अर्जुन बागड़ पलड़ा की पोजीशन रही सभी छात्रों को क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अनिरुद्ध माधव जी मारू द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया एवं सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई निशुल्क आर्मी क्लब रामपुरा के फिजिकल ट्रेनर गोपाल गरासिया ने सभी छात्रों के उन्नत प्रदर्शन पर सबको बधाई प्रेषित की

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button