होम

राष्‍ट्रीय युवा दिवस पर जिला स्‍तरीय युवा संवाद कार्यशाला आयोजित उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले युवाओं को किया पुरूस्‍कृत | The News Day

स्‍वामी विवेकानंद जी की 158वीं जयंति एवं राष्‍ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर म.प्र. जन अभियान परिषद जिला नीमच द्वारा जिला स्‍तरीय युवा संवाद कार्यशाला का आयोजन जनपद पंचायत नीमच के सभाकक्ष में किया गया। कार्यशाला में सामाजिक न्‍यय एवं नि:शक्‍तजन कल्‍याण विभाग नीमच के सहयोग से नशामुक्‍त भारत अभियान अंतर्गत नशामुक्ति संगोष्ठि का भी आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक नीमच श्री दीलिप सिंह परिहार एवं विशिष्‍ट अतिथि अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी एवं उप संचालक सामाजिक न्‍याय श्री अरविन्‍द डामोर, सामाजिक कार्यकर्ता श्री निलेश पाटीदार, मुख्‍य वक्‍ता के रूप मे प्रोजेक्‍ट डायरेक्‍टर नशा मुक्ति केन्‍द श्री सुनिल तिवारी, समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्‍तार अधिकारी सुश्री सुनिता राय एवं श्री विनित दुबे ने भारत माता एवं स्‍वामी विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रजजवल कर कार्यकम का शुभारंभ किया। जिला समन्‍वयक श्री वीरेन्‍द्र सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम आयोजन की आवश्‍यकता, महत्‍ता एवं भूमिका का प्रस्‍तुतिकरण किया। विधायक श्री दीलिप सिंह परिहार ने युवाओं को स्‍वामी विवेकानंद जी के आदर्शो को जीवन में अपनाकर अपना एक लक्ष्‍य निर्धारित कर भारत को 21वीं श‍ताब्‍दी में विश्‍वगुरू बनाने एवं भारत को समृद्ध एवं विकसित करने के लिए साथ ही नशे से स्‍वंय एवं समाज को मुक्‍त करने का आह्वान किया। उन्‍होने कहा कि नशा नशीले पदार्थो का नही बल्‍की जीवन के लक्षयों को पूर्ण करने का, समाज के कल्‍याण का एवं देश के विकास का होना चाहिए, ग्राम विकास प्रस्‍फुटन समितियॉ एवं जन अभियान परिषद के सामाजिक कार्यकर्ता जो पुण्‍य कार्य कर रहे है वह नीमच ही नहीं बल्‍की देश एवं प्रदेश के विकास में मिल का पत्‍थर साबित होगा। अति. मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी अरविन्‍द डामोर ने युवाओं को नशा मुक्त युवा तथा परिवार व अपने मोहल्‍ले, ग्राम को नशा मुक्‍त करने व स्‍वामी विवेकानंदजी के सिद्धांतो से जीवन को उज्‍जवल बनाने के लिए मार्गदर्शन दिया। युवा उदगार श्री तुषार पुरोहित, सुश्री साक्षी नागर, श्री चिरंजिव शर्मा, श्री अनुराग शर्मा, श्री सोनु धाकड ने युवाओ को संबोधित किया। वक्‍ता श्री सुनील तिवारी एवं श्री जीवन तिवारी ने नशा मुक्ति हेतु कार्य करने, योजना बनानें नशा मुक्ति केन्‍द्र की प्रक्रिया के बारे में बताया। समग्र सामाजिक विस्‍तार अधिकारी श्री विनित दुबे एवं सुश्री सुनिता राय ने भी युवाओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले युवाओं, सामाजिक कार्यर्क्‍ताओं एन.एस.एस वालेंटियर्स, ग्राम एवं नगर रक्षा समिति सदस्‍यों, सअर सर्वेक्षण वालेंटियर्स, रक्‍त्‍दान जीवन दाता टीम, सदस्‍यों को उत्‍कृष्‍ट करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। कार्यकम का संचालन श्री पवन कुमरावत ने एवं अभार विकासखण्‍ड समन्‍वयक श्री महेन्‍द्रपाल सिंह भाटी ने किया।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button