चित्तौड़गढ़

राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान की सह प्रभारी विजया रहाटकर ने विधानसभा क्षेत्र की संगठनात्मक बैठक ली

Chautha Samay @ Kapasan News
कपासन, भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान की सह प्रभारी विजया रहाटकर ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सभी वर्गों के साथ कुठाराघात हुआ है Iयह विचार रहाटकर ने शुक्रवार को कपासन विधानसभा क्षेत्र की संगठनात्मक बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों के सम्मुख प्रकट किए I उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की आपसी लड़ाई में राजस्थान का विकास अवरुद्ध हुआ है ,इस सरकार के कार्यकाल में समाज के सभी वर्ग जंगलराज भ्रष्टाचार एवं अत्याचारों से परेशान है तथा युवा वर्ग बार-बार पेपर लीक होने से अपने आप को निराश एवं हताश महसूस कर रहा है बैठक में संगठन के संभाग प्रभारी हेमराज मीणा ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया बैठक से पूर्व अतिथियों ने भारत माता ,श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया राजस्थान के सह प्रभारी रहाटकर एवं संभाग प्रभारी हेमराज मीणा ,जिला प्रभारी हेमंत विजयवर्गीय ,भाजपा जिला अध्यक्ष गौतम दक ,पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक चंडालिया आदि का विधानसभा क्षेत्र में आने वाले मंडल अध्यक्षों ने गुलदस्ता एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया Iबैठक का संचालन प्रदीप लड्ढा ने किया इससे पूर्व विजया रहाटकर का कपासन नगर में आने पर सांवलिया चौराहे पर विधायक अर्जुनलाल जीनगर, भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज सिरोया ,ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर टेलर ,महामंत्री सोहन खटीक ,शंभू बागड़ा ,अशोक विजयवर्गीय ,जिला महामंत्री सोहन लाल आंजना ,जिला मंत्री भेरू लाल गाडरी आदि ने माला पहना कर स्वागत कियाI

मधुसूदन कुमावत

National Chautha Samay News - Kapasan, Distt. Chittaurgarh (Rajasthan) City Reporter. Contact: 9571021807 Email: [email protected]

Related Articles

Back to top button