राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य अंजना पंवार की उपस्थिति में सफाई कर्मचारियों पदोन्नति एवं पदभार ग्रहण कार्यक्रम

Chautha Samay @ Kapasan News
कपासन
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य अंजना पंवार ने नगर पालिका में सफाई कर्मचारियों के पदोन्नति एवं पदभार ग्रहण कार्यक्रम में भाग लिया। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्या पंवार ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की जिस देश के प्रधानमंत्री सफाई कर्मियों के प्रति संवेदनशील हो उस देश के सफाई कर्मियों का सम्मान बढ़ जाता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया की सफाई कर्मचारियों की नियमित मेडिकल जांच होनी चाहिए। साथ ही इनके आई कार्ड में इनका ब्लड ग्रुप अंकित होना चाहिए।उन्होंने नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को आई कार्ड भी वितरित किए।इस दौरान राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य अंजना पवार रेखा देवी इंस्पेक्टर के पद पर ,मुकेश व गीता देवी के जमादार पद पर, नंदलाल मेनारिया चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से कनिष्ठ सहायक पदोन्नत होने पर उन्हे पदभार ग्रहण करवाया। समारोह में पंवार को महाराणा प्रताप की तस्वीर व तलवार भेट कर स्वागत किया गया।समारोह में नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी गणपत लाल खटीक नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं एडवोकेट सैयद ऐजाज अली पूर्व पाषर्द राजीव सोनी क्रांतिकारी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राजेश वाल्मीकि मनोनीत पार्षद अनिकेश सोनवाल राधेश्याम वैष्णव शांति लाल खटीक विजय कोदली ताराचंद कोदली विक्रम कुंदन कोहली भारत कोदली सचिन सोनवाल दिनेश माया देवी मधु देवी दीपिका अनीता कोदली राकेश विशाल कोदली सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।