चित्तौड़गढ़

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का तृतीय एकदिवसीय शिविर संपन्न

Chautha Samay @ Kapasan News
आपात स्थिति में प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण, एनएसएस का तृतीय एकदिवसीय शिविर संपन्न

सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय कपासन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का तृतीय एकदिवसीय शिविर शनिवार को संपन्न हुआ।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनील कुमार खटीक ने बताया कि स्वयंसेवको को आपात स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया। इसके अंतर्गत हृदयाघात होने पर सीपीआर पद्धति, दुर्घटना में प्राथमिक चिकित्सा, आगजनी, भूकंप एवं सांप काटने पर बरतने वाली सावधानियों की जानकारी साझा की गई। प्रशिक्षण में यूट्यूब विडियो का सहयोग लिया गया। हृदयाघात होने पर सीपीआर देने की पद्धति का सांकेतिक प्रदर्शन कर दिखाया गया।
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि दुर्घटना होने पर तुरंत 108 पर फोन कर सुचना देनी चाहिए। साथ ही अपने वाहन से मेडिकल कीट निकाल कर घायल के घाव की पट्टी करनी चाहिए, जिससे रक्त स्त्राव रूक सके।
हृदयाघात में मरीज को दोनो हाथो का उपयोग कर दबाव के साथ सीपीआर देने के बाद मूंह से सांस देने का प्रयास भी करना चाहिए।
आगजनी में व्यक्ति को कंबल से ढकना चाहिए। भवन में आग लगने पर सुरक्षित कमरे में जाकर दरवाजे के नीचे गिला कपड़ा लगा देना चाहिए। घुटन से बचने के लिए फर्श पर लेट सकते है। सिलेंडर पर आग लगने पर गिला कपड़ा डालकर बूझा सकते है।
भूकंप आने पर खुले स्थान की तरफ भागना चाहिए। भवन मेें होने पर टेबल अथवा अन्य मजबूत वस्तू के नीचे बैठ स्वयं का बचाव कर सकते है।
सांप काटने पर शरीर में जहर ना फैले इसलिए ऊपरी भाग पर पट्टी बांध देनी चाहिए। काटे हुए स्थान पर सावधानी से कट लगाना चाहिए, जिससे किसी नस को नुकसान नहीं पहूंचे। हो सके तो सांप की पहचान को ध्यान में रख डॉक्टर के पास जाने चाहिए, जिससे आवश्यक उपचार मिल सके।
आपात स्थिति में स्वयंसेवक की भूमिका विषय पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनील कुमार खटीक ने कहा कि स्वयंसेवक को इस काबिल बनना चाहिए जिससे वो आपात स्थिति मेें जरूरतमंद की मदद कर सके। कार्यशाला में स्वयंसेवक अरविंद चौधरी, रितिका सेन, प्रियांशु सोमानी, राजेन्द्र सिंह चारण, अंकित तिवाड़ी, घनश्याम कीर , राहुल दाधीच आदि ने भी अपने विचार रखे।
इसके पश्चात सेवाकार्य गतिविधियो के तहत स्वयंसेवको ने पौधो को पानी पिलाया और पक्षियो के लिए परींडो में पानी भरा।

मधुसूदन कुमावत

National Chautha Samay News - Kapasan, Distt. Chittaurgarh (Rajasthan) City Reporter. Contact: 9571021807 Email: [email protected]

Related Articles

Back to top button