चित्तौड़गढ़

राष्ट्रीय हिंदू स्वाभिमान संघ ने चारागाह भूमि पर कारागृह नहीं बनवाने का ज्ञापन सौंपा

राष्ट्रीय हिंदू स्वाभिमान संघ ने चारागाह भूमि पर कारागृह नहीं बनवाने का ज्ञापन सौंपा

चित्तौड़गढ़ ग्राम जालमपुरा में चारागाह भूमि पर केंद्र/राज,सरकार के अधीन जिला कारागृह बनाने के लिए ग्राम जालमपुरा चरनोट चारागाह भूमि पर कारागृह बनाने जाने की आदेश प्रदान किए हुए थे जिलाध्यक्ष राजू अग्रवाल शंभूपुरा ने कहा कि उदयपुर संभाग महामंत्री मुकेश दास वैष्णव के नेतृत्व में कलेक्टर के नामअतिरिक्त जिला कलेक्टर, रतन कुमार स्वामी को चनोट भूमि पर कारागृह नहीं बनाने का ज्ञापन सौंपा और मांग की व चारागाह भूमि पर कारागृह बनाए जाने से गौ माता के चरने के लिए जगह भी नहीं बचेगी गोवंश भूख मरने की नौबत आ जाएगी जिससे भारी संकट पैदा हो सकता है समस्त आवारा पशु ग्राम वासियों की कृषि भूमि पर फसल को नष्ट,करेंगे जिला महामंत्री गोपाल शर्मा चंदेरिया, इस्माइल खान, दीपक वैष्णव भंडारिया, करण सिंह जाट सोहन शर्मा राजू कुमावत कई कार्यकर्ताओं ने चरनोट भूमि पर कारागृह जेल को बनने से नहीं रोका गया तो पूरे राजस्थान में राष्ट्रीय हिंदू स्वाभिमान संघ के बैनर तले आंदोलन किया जाएगा

Related Articles

Back to top button