होम
रास्ते में रोककर किया टीकाकरण, महिलाओं ने भी जिम्मेदारी से लगवाए टीके |


प्रकाश गरासिया@
अमरपुरा/दाता रास्ते में रोककर किया टीकाकरण महिलाओं ने भी जिम्मेदारी से लगवाए टीके।
कोराना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हे ऐसे में सरकार ने भी संपूर्ण टीका करण पर जोर दे रही है।
नीमच मंडी भाव Neemuch Mandi Bhav Today, नीमच मंडी Super #1 Trading
उनके इस कार्य में स्वास्थ विभाग के कर्मचारी अधिकारी गण व फ्रंटलाइन वर्कर भी हर संभव प्रयास कर रहे हैं चाहे डोर टू डोर हो या मोबाइल टीम हो जैसे भी हो लोगो को इस महामारी से बचाने के लिए महाअभियान चलाकर टीकाकरण किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज ग्राम अमरपुरा में टीका करण सत्र था जिसमें कृषि कार्य में लगी हुई महिलाओं को रास्ते में ही anm व आशा कार्यकर्ता द्वारा रोक कर टिके लगवाए गए।
रास्ते में रोककर किया टीकाकरण, महिलाओं ने भी जिम्मेदारी से लगवाए टीके