राहगीर के साथ मारपीट करने के मामले में हिस्ट्रीशीटर अपराधी गिरफ्तार

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे नकबजनी / चोरी की वारदातो एव अपराधों पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत शहर कोतवाल प्रतापगढ भगवानलाल के नेतृत्व मे थाना प्रतापगढ के प्रकरण संख्या 337 / 2023 धारा 143,323,341,327 भादस में अभियुक्त रितुराज उर्फ राजा पिता वरसिंह मीणा उम्र 23 साल निवासी महुवाल थाना घण्टाली जिला प्रतापगढ़ को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया ।
थानाधिकारी ने बताया कि दिनांक 04.08.2023 को प्रार्थी श्रवण कुमार पिता जगदीश चन्द्र मीणा उम्र 30 साल निवासी आमलीखेडा थाना प्रतापगढ़ ने प्रकरण दर्ज करवाया कि दिनांक 04.08.2023 को में व हरिश मीणा दोनो याराना होटल बासवाडा रोड से खाना लेकर वापीस प्रतापगढ़ आ रहे थे कि यारान होटल के आगे दो बाईको पर चार-पांच व्यक्ति आये व हमारे आडे फिर रोक कर दारू पिने के लिये पैसे मांगे नही देने पर मेरे साथ मारपीट की। रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 337 / 2023 धारा 143,341,323,327 भा.द.स मे पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
पुलिस टीम ने घटना को गंभीरता से लेते हुए शहर कोतवाल भगवानलाल के नेतृत्व में टीम का गठन कर अभियुक्तों की तलाश की गई व अनुसंधान कर अभियुक्तगण मनीष पिता नारूलाल मीणा उम्र 26 साल निवासी पनावला थाना सुहागपुरा, जसवन्त पिता पन्नालाल मोगा उम्र 35 साल निवासी पनावला हाल राजेन्द्र नगर थाना प्रतापगढ़ जिला प्रतापगढ़, अविनाश पिता शम्भुलाल जाति नीणा उम्र 21 साल निवासी बगडावत थाना सुहागपुरा जिला प्रतापगढ़ को गिरफतार कर दिनांक 05.08.2023 को न्यायालय में पेश किया गया व गिरफतार रितुराज उर्फ राजा पिता वरसिंह मीणा उम्र 23 साल निवासी महुवाल थाना घण्टाली जिला प्रतापगढ़ को दिनांक 08.06.2023 को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से वक्त घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल को जप्त किया गया व अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया । अभियुक्त पर लुट, चोरी, आर्म्स एक्ट, मारपीट के विभिन्न कुल 12 प्रकरण दर्ज है।
गिरफ्तार अभियुक्त 01. रितुराज उर्फ राजा पिता वरसिंह मीणा उम्र 28 साल निवासी मवाल थाना घण्टाली जिला प्रतापगढ़।