राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के खिलाफ जिला प्रमुख व विधायक रामलाल मीणा के नेतृत्व में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

प्रतापगढ़। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के खिलाफ प्रतापगढ़ के गांधी चौराहे पर विधायक रामलाल मीणा और जिला प्रमुख इंदिरा मीणा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस जिला प्रवक्ता व विधायक मीडिया प्रभारी मोहित भावसार ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के खिलाफ आज प्रतापगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी सड़कों पर उतरे विधायक रामलाल मीणा और जिला प्रमुख इंदिरा मीणा के नेतृत्व में गांधी चौराहे पर जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया ।यहां पर कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन भी किया और मानव श्रृंखला बनाते हुए विरोध प्रदर्शन किया ।
विधायक रामलाल मीणा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार लोकतंत्र को खत्म कर रही है। न्यायपालिका पर दबाव बनाया जा रहा है। पूरे देश में राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने को लेकर आक्रोश का माहौल है। यह सरकार किसानों ,गरीबों और मजदूरों की आवाज उठाने पर दमन की कार्यवाही कर रही है। राहुल गांधी को अड़ानी ,नीरव मोदी ,मेहुल चोकसी आदि के खिलाफ बोलने की सजा दी गई है। भाजपा और नरेंद्र मोदी के मित्रों को बचाने में केंद्र सरकार लगी हुई है ।कांग्रेस और विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ केंद्र द्वारा जो अत्याचार किया जा रहा है उसे कांग्रेस डरने वाली नहीं है। कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता अत्याचार के खिलाफ राहुल गांधी के साथ मजबूती से खड़ा है ।
विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के सभी जिला कांग्रेस पदाधिकारी गण ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी पदाधिकारी सभी अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी गण कांग्रेस सरपंच ग्राम पंचायत समिति सदस्य जिला परिषद सदस्य अध्यक्ष गण इकाई सचिव गण इकाई उपाध्यक्ष गण पदाधिकारिगण,पार्षदगण,सभी कार्यकर्तागण उपस्थित रहे और केंद्र सरकार के तानाशाही रवैये के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया ।