राह चलते युवतियों को अपहरण कर गैंग रेप करने वाले सभी अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर त्वरित गति से 35 दिन में पोक्सो कोर्ट में चालान न्यायालय में पेश किया गया

राह चलते युवतियों को अपहरण कर गैंग रेप करने वाले सभी अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर त्वरित गति से 35 दिन में पोक्सो कोर्ट में चालान न्यायालय में पेश किया गया
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशानुसार चलाये जा रहे वाछित अपराधियों की धरपकड़ एवं चोरी , नकबजनी , डकैती व लुट गैंग रेप की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत चिरजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एच संदीप कुमार पुलिस उप अधीक्षक वृत्त धरियावद के मार्गदर्शन में गैंग रेप की वारदात करने वाले सभी अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर त्वरित गति से 35 दिन में आज दिनांक 21.022022 को पोक्सो कोर्ट में चालान न्यायालय में पेश किया गया ।
घटना का विवरण : – दिनांक 22.12.2022 को रात्री करीब दस बजे नाबालिग आदिवासी लड़की व उसके परिचित अपने रिश्तेदारी में जा रहे थे कि एसआर पेट्रोल पम्प के पास रास्ते में दो मोटरसाईकिल पर नकाबपोशों ने द्वारा प्रार्थीया की मोटरसाईकिले रुकवाने का प्रयास किया मगर प्रार्थीया एवं उसके परिचित को भनक लगने से मोटरसाईकिल भगाई मगर नाकाबापोशों अभियुक्तगण द्वारा प्रार्थया को मोटरसाईकिले के आगे मोटरसाईकिल लगाकर लठ से प्रहार कर रोका जिससे पीडिता एवं परिचित नीचे गिर गये । अभियुक्तगण द्वारा नाबालिग लड़की के परिचित के साथ लूट की और मारपीट करके मौक से डरा धमका कर भगा दिया व नाबालिग पीडिता को अभियुक्तगणों द्वारा जबरन अपहरण कर उठाकर सुन सान जगह पर ले जाकर अज्ञात नकाबपोश अभियुक्तगणो द्वारा नाबालिग पीड़िता के साथ जबरन बारी बारी से सामुहिक बलात्कार किया एवं बलात्कार करते हुए नाबालिग पीडिता का मोबाईल से विडियो बनाये व पीडिता द्वारा विरोध करने पर मारपीट की गई । पीड़िता को धमकी दी कि अगर उक्त घटना के बारे में किसी को बताया तो विडीयो वायरल कर देगें ।
एक आदिवासी लड़की के साथ गैंगरेप जैसी गम्भीर घटना कारित होने एंव अज्ञात नकाबपोश मुल्जिमानों की पहचान कर उक्त प्रकरण को गम्भीरता को देखते हुए उच्चाधिकारीयों के निर्देशन में चार टीमों का गठन किया जाकर थाना सर्कल व जिलों के आस पास अभियुक्तगणों की तलाश की गई ।
टीमों द्वारा भरसक प्रयास से खण्डरनुमा मकान पर दबिश दी गई तो अभियुक्तगणों के पास डकैती करने के फिराक में थे । जिनको पूछताछ के दौरान घटना में शरीक होने से मुल्जिमानों को गिरफतार किया जाकर पूछताछ व अनुसंधान कर न्यायालय में पोक्सो कोर्ट प्रतापगढ़ में चालान 35 दिन में पेश किया गया ।
गैंगरेप के गिरफतार मुल्जिमान : 1 दीपक पिता मोहनलाल जाति कौर उम्र 21 साल निवासी रेणीयानगरी धरियावद थाना धरियावद 2- दीपक पिता हीरालाल जाति कौर उम्र 20 साल निवासी ब्रहम्पुरी धरियावद थाना धरियावद 3- जमनाशंकर पिता रामलाल जाति मीणा उम्र 27 साल निवासी चितीठिया मैफला थाना धरियावद 4- प्रकाश उर्फ पालिया पिता जाति मीणा निवासी रेणियामगरी पुलिस थाना धरियावद । 5- पुष्कर पिता राजु कीर जाति कौर निवासी ब्रहम्पुरी पुलिस थाना धरियावद जिला प्रतापगड 6- विधि विरुद्ध सर्वरषत् 02 बालक ।
पुलिस टीम 1. संदीपसिंह शक्तावत आर.पी.एस. वृत्त धरियावद 2. ब्रजेश कुमार पु.नि. थानाधिकारी 3. पेशावर खान थानाधिकारी पुलिस थाना पारसोला 4. ईश्वरलाल सउनि 5. जयपालसिंह सउनि 6 रमेशचन्द सउनि 7. कांतिलाल हैड कानि नम्बर 529 8. दुर्गाप्रसाद हैड कानि 9. सोमाराम हैड कानि .04 10. सुरेन्द्रसिंह कानि , नम्बर 286 11. विक्रम कानि 818 ( आसूचना अधिकारी ) 12. मोहनपालसिंह कानि 564 13. मुकेश काजला कानि 45 14. रमेशचन्द कानि साईबर सेल 15 अमरसिह कानि नम्बर 77 16. कल्पना म.कानि 706