रा.उ.प्रा. विद्यालय नापावास के प्रधानाध्यापक का स्थानांतरण निरस्त करवाने को सौंपा ज्ञापन

पाली। प्रधानाध्यापक भगवती प्रसाद खजवाणीया का स्थानांतरण हो जाने से है गांववासियों मे भारी रोष व्याप्त। गांववासियों का कहना है कि यदि इनका स्थानांतरण निरस्त नही किया गया तो समस्त ग्रामवासी आन्दोलन करेंगे।
ग्राम नापावास, पंचायत राजोला कलां, पंचायत समिति सोजतसिटी के अन्तर्गत ग्राम नापावास मे संचालित रा.उ.प्रा.विधालय नापावास के प्रधानाध्यापक भगवती प्रसाद खजवाणीया गाँव के विद्यालय में छात्रो को अच्छी पढाई करवाते और अच्छा ज्ञान देते रहे है। गाँव मे इनकी अच्छी छवि है। इनकी देखरेख में गाँव मे भी कई प्रमुख अच्छे कार्य हुए है। एवं इनके विरूद्ध किसी प्रकार की कोई शिकायत नही है। ग्रामवासी इनके कार्य से पूर्ण रूप से संतुष्ट है। ग्रामवासीयों का कहना है कि प्रधानाध्यापक भगवती प्रसाद खजवाणीया का स्थानांतरण हो गया है जिससे हमारे गाँव मे भारी रोष व्याप्त है। यदि इनका स्थानांतरण निरस्त नही किया गया तो समस्त ग्रामवासी आन्दोलन करेंगे, छात्रो की टी.सी कटवा देगे व विद्यालय के तालाबन्दी कर देगे।