प्रतापगढ़
रीट के एग्जाम में टीएसपी क्षेत्र के पदों में बढ़ोतरी के लिए सौंपा गया ज्ञापन

प्रतापगढ़। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2022 Tsp क्षेत्र में पिछली बार की तुलना में इस बार् काफी कम पद् आवंटित किए गए हैं जिनमें L 1 में मात्र 1808 पद और L 2 में 4210 पद ही दिए गए हैं। जोकि पिछली भर्ती की तुलना में 15% सीटों की कटौती की गई है जिससे tsp के अभीयर्थियों में असंतोष की स्थिति है
Tsp क्षेत्र के अभ्यर्थियों की मांग है की जो non tsp क्षेत्र के शिक्षक tsp क्षेत्र में लगे हुए हैं उनका स्थानांतरण non tsp क्षेत्र में किया जाए। और रिक्त पदों पर पुनः संशोधित विज्ञप्ति निकाल कर tsp क्षेत्र में पदों में बढ़ोतरी की जाए।