बारां

रीट परीक्षा में सीबीआई जाँच कराने व भाजपा कार्यकताओं पर लाठीचार्ज करने का प्रदर्शन किया

रीट परीक्षा में सीबीआई जाँच कराने व भाजपा कार्यकताओं पर लाठीचार्ज करने का प्रदर्शन किया

केशव शर्मा
हरनावदाशाहजी. कस्बे में भाजपा नगर व देहात मंडल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को थानाधिकारी विजेंद्र सिंह जादौन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर रीट परीक्षा की जाँच सीबीआई से कराने एवं जयपुर में भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन कर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की।
भाजपा नगर अध्यक्ष संजय पारेता ने बताया कि रीट परीक्षा की सीबीआई जांच की मांग के साथ साथ गत दिनों जयपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया गया इसमें कई युवाओं को गंभीर चोट आई है। रीट अभ्यर्थी आशु मंसूरी ने कहा की रीट परीक्षा के दौरान हुई धांधली की जांच सीबीआई को सौपनी चाहिए। रीट अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हुआ है। कई अभ्यर्थी रीट परीक्षा लीक मामले को लेकर मानसिक तनाव में है। भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमन्त दोलिया ने बताया कि भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की घटना हुई है जो कि बहुत गलत हुई है इस घटना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोष जताया है।
ज्ञापन के दौरन भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमन्त दोलिया, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय पारेता, भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अमित गौतम, एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष मुरली मेहरा, एसटी मोर्चा मंडल अध्यक्ष कैलाश भील, आईटी सेल मंडल संयोजक शिवराज लववंशी, सह संयोजक घनश्याम लववंशी, मंडल महामंत्री नरेंद्र नागर, आशु मंसूरी, पवन पारेता, मनीष गुप्ता, बंटी नागर, कपिल राठौर, गौतम चक्रधारी, कपिल चक्रधारी आदि रीट अभ्यर्थी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button