रेलवे लाइन से जोड़ने के नाम पर प्रतापगढ की जनता को सांसद सीपी जोशी द्धारा दिया गया धोखा : खत्री

रेलवे लाइन से जोड़ने के नाम पर
प्रतापगढ की जनता को सांसद सीपी जोशी द्धारा दिया गया धोखा : खत्री
प्रतापगढ/ रेल लाओं संघर्ष समिति के महामंत्री राजेंद्र खत्री ने निंदा करते हुए जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि केंद्रीय सरकार के बजट के बाद दैनिक भास्कर के पत्रकार ने सांसद सीपी जोशी से प्रतापगढ़ में रेल को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने यह जवाब दिया कि अगर रेल मंत्री भी स्थानीय होते तो भी प्रतापगढ़ में रेल मिलना मुश्किल है।
सांसद जोशी के इस जवाब को लेकर प्रतापगढ़ क्षेत्र वासियों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है महामंत्री खत्री ने कहा कि सीपी जोशी पिछले लोकसभा चुनाव में यहां की जनता से पूरी तरह से वादा किया था कि मैं प्रतापगढ़ को रेलवे लाइन से जुड़वाऊगा।
परंतु यहां की शांतिपुरी जनता होने के कारण आप सांसद जोशी का घेराव व प्रदर्शन नहीं किया गया है अब सांसद जोशी ने प्रतापगढ़ की जनता के साथ धोखा किया गया है अब प्रतापगढ़ श्रैत्र की जनता रणचंडी बनकर आगामी लोकसभा चुनाव में ईट का जवाब पत्थर से देगी।
खत्री ने बताया कि सी पी जौशी प्रतापगढ श्रैत्र की जनता के वोटों लगातार दो बार जीतते आए हुए हैं ।जबकि निम्बाहेड़ा-छोटी सादडी और चितौड़गढ-बडी सादडी श्रैत्र से हारते है ।
प्रतापगढ वासियो की पिछले 75 सालों से चली आ रही रेल लाईन की वाजिब माँग को नजरअंदाज करते हुए सांसद जौशी ने प्रतापगढ श्रैत्र की जनता के साथ विश्वासघात किया जा रहा है ।जो यहाँ की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी ।