रोकड़िया हनुमानजी मेला समृद्ध सभ्यता व संस्कृति का प्रतीक :- विधायक रामलाल मीणा

रोकड़िया हनुमानजी मेला समृद्ध सभ्यता व संस्कृति का प्रतीक :- विधायक रामलाल मीणा
प्रतापगढ़ जिले में रोकडिया हनुमान में आयोजित चार दिवसीय मेले के तहत दूसरे दिन विधायक रामलाल मीणा के मुख्य आथित्य में राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ । विधायक रामलाल मीणा ने रोकड़िया हनुमानजी की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रवजलित कर क्षेत्रवासियों की समृद्धि की कामना की।
विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि मेलों के माध्यम से न केवल आपसी भाईचारे की भावना को बल मिलता है, बल्कि हमारी प्राचीन सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में भी ये अहम भूमिका निभाते हैं। विधायक ने कहा कि बढ़ती मोबाइल संस्कृति के कारण हमारी प्राचीन विरासत मेले अपना सांस्कृतिक स्वरूप खोते जा रहे हैं। विधायक ने मेलों की इस प्राचीन परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर को संजोकर रखने का आह्वान किया। विधायक ने कहा कि आने वाले मेले से पहले प्रतापगढ़ से रोकडिया हनुमानजी तक डिवाइडर रोड होगा । क्षेत्र में सभी सड़कों का कार्य अनवरत जारी हैं । पेयजल , शिक्षा और सड़क में आने वाले एक वर्ष में नम्बर वन बनेगा प्रतापगढ़ ।
स्टार नाइट का कार्यक्रम समृद्धि फिल्म एंड टेलिविजन मुंबई द्वारा एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां दी गयी । जिसमें राजस्थान के कलाकार आरोही नायक डैनी अलबेला सोनिया कश्यप दिल्ली एवं अन्य कलाकारों द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई विशाल जनसमूह ने राजस्थानी गीत संगीत एवं देशभक्ति के गीतों का जमकर आनंद उठाया ।
अतिथियों में विधायक के साथ जिला परिषद सदस्य पिंकेश पटवा जिला प्रवक्ता कांग्रेस पार्टी मोहित भावसार , जिला अध्यक्ष बार एसोसिएशन प्रतापगढ़ मुकेश नागदा उपस्थित रहे ।
रोकड़िया हनुमान मेला कमेटी अध्यक्ष भंवर व्यास, प्रकाश व्यास, बगदीराम कुमावत,पुष्कर द्वारा सम्मानीय अथितियों का स्वागत किया और अंत मे कार्यक्रम में पधारने पर आभार व्यक्त किया ।