रोटरी क्लब प्रतापगढ़ द्वारा बालश्रम पोस्टर का विमोचन
रोटरी क्लब प्रतापगढ़ द्वारा बालश्रम पोस्टर का विमोचन
रोटरी क्लब की मीटिंग होटल सेलिब्रेशन प्रतापगढ़ में आयोजित की गई जहां पर सभी सदस्यों ने सेवा के प्रकल्प पर चर्चा की और मुख्य अतिथि मुकेश शर्मा अध्यक्ष रोटरी क्लब रॉयल उदयपुर ने रोटरी अंतर्रष्ट्रिय व डिस्ट्रिक्ट 3054 की गतिविधियों से अवगत करवाया। आज बालश्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया क्लब ने इसके प्रति जागरूकता लाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अमित जैन व सिद्धार्थ मोदी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
सचिव कमल सिंह गुर्जर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की
31 दिसंबर 2021 को जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित करने का निर्णय लिया गया तथा सदस्यों ने स्वेच्छा से अपनी ओर से कम्बल देने की घोषणा की जिनको जरूरतमंद लोगो मे वितरित किये जायेंगे तथा आने वाले समय मे कई प्रकार के शिविर का आयोजान कर सेवा के प्रकल्प रोटरी क्लब प्रतापगढ़ द्वारा करने का संकल्प लिया गया
जैसा की विधित है कि रोटरी क्लब हिंदुस्तान में ही नहीं पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान रखता है तथा विभिन्न क्षेत्रों में सेवा और मदद के कार्य करता रहता है ऐसा विश्व का सबसे बड़ा क्लब हैं जिसकी शाखाएं पूरे हिंदुस्तान और विश्व में काम करती हैं धन्यवाद की रस्म मनीष मांडावत ने की एवं संचालन अविश बोरदिया ने किया।