सिरोही
रोहिड़ा के निकट भीमाना से बड़ी खबर माधव यूनिवर्सिटी के बाहर लगा आईडीबीआई बैंक का एटीएम चौरों ने उखाडा

सिरोही।अल सुबह 3बजे की बताई जा रही है घटना। संवादाता योगेश टाक ने बताया कि घटना से पहले एटीएम के चौकीदार बहादुर सिंह को भी बनाया गया बंधक,एसपी ममता गुप्ता,रोहिड़ा थानाधिकारी देवाराम सहित अधिकारी पहुंचे मौके पर। 8 नकाबपोश बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, लोगों के चिल्लाने पर बदमाश एटीएम सड़क पर छोड़कर हुए फरार, बदमाशों ने वारदात से पूर्व एटीएम के सीसीटीवी वायरिंग को काटा। चौकीदार को बनाया बंधक लेकिन आसपास के लोगो के जागने से डकैती की बड़ी वारदात हुई असफल।बैंक के अधिकारियों के पहुंचने के बाद पता चलेगा एटीएम में कितने रुपये थे। फिलहाल खबर लिखने तक तफ्तीश जारी हैं।