लंबे अंतराल के बाद उन्तीस दिसंबर को सिंगोली में आठ पिच्छी संतो का आगमन आचार्य श्री अनुभव सागर जी महाराज के सानिध्य में होगा चंद्रप्रभ भगवान एवं पार्श्वनाथ भगवान का जन्मकल्याणक एवं तपकल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा | The News Day


*लम्बे अंतराल के बाद उन्तीस दिसंबर को सिंगोली मे आठ पिच्छी संतो का आगमन आचार्य श्री अनुभव सागर जी महाराज के सानिध्य मे होगा*
*चंद्रप्रभ भगवान एवं पार्श्वनाथ भगवान का जन्मकल्याणक एव तपकल्याणक महोत्सव मनाया जावेगा*
*सिंगोली ।* परम पूज्य समाधि सम्राटआचार्य श्री अभिनन्दन सागर जी महाराज के परम शिष्य आचार्य श्री अनुभव सागर जी महाराज ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश शौभायात्रा के साथ सिंगोली नगर मे होने जा रहा है। इतने बडे दिगम्बर सन्त आठ पिच्छी का काफी लम्बे अंतराल के बाद
नगर मे आगमन हो रहा है।संतो के आगमन को लेकर समाज जनो मे काफी उस्साह ओर हर्ष की लहर है। दिगम्बर समाज के पारस जैन, शेलेश जैन,मुकेश मोटानाक ने बताया कि दिनांक 29 दिसंबर को ग्राम झांतला से आचार्य श्री का मंगल विहार होगा ओर सिंगोली नगर के अहोभाग्य से दोपहर को सिंगोली नगर में आचार्य श्री का आठ पिच्छी ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश होगा। आचार्य श्री के सानिध्य मे दिनांक 30 दिसंबर को सुबह भगवान का अभिषेक व शांन्तिधारा होगी तथा आचार्य श्री के प्रवचन एवं चन्दप्रभु भगवान व
पार्श्वनाथ भगवान का तप एवं जन्म कल्याणक महोत्सव बडे हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा। आचार्य श्री के आगमन को लेकर स्थानिय दिगम्बर समाज के लोगो मे जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।