लक्ष्य इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वृक्षारोपण अभियान

प्रतापगढ़। शनिवार को लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने प्राचार्या आरती जैन की प्रेरणा से विद्यालय के बगीचे में अपनी – अपनी रूचि के अनुसार वृक्षों का रोपण किया। यह ‘इंटरहाउस कंपटीशन’ के रूप में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की शिक्षा देने के लिए था । पूरे वर्ष बच्चों को अपने – अपने पौधों की देख-रेख करनी है, जिसका पौधा सबसे अच्छा उन्नत होगा, उसे विजेता घोषित किया जाएगा। विद्यालय – प्राचार्या ने पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि आने वाले समय में हमारी नई पीढ़ी को दूषित वातावरण में ना जीना पड़े तथा प्रकृति भी हरी-भरी, सुंदर और खुशहाल बनें। पर्यावरण समृद्ध तो सभी सुखी रहेंगे। “सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया:।
वर्षा ऋतु में उगाए गए पौधों का रक्षण प्रकृति स्वयं करती है, ग्रीष्म ऋतु में हमें पानी देना होता है। पेड़ – पौधे हमसे ज्यादा कुछ नहीं मॉंगते, वे संन्यासी की तरह देने का ही स्वभाव रखते हैं। सत्य कहा गया है – वृक्ष कबहु नहीं फल भखे , नदी ना संचे नीर। परमारथ के कारणे , सज्जन धरे शरीर।।