लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल में वर्कशॉप का आयोजन किया

प्रतापगढ़। लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल में वर्कशॉप प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसकी थीम ‘ट्रेन द ट्रेनी’ थी, जिसके होस्ट बुलंदशहर की रहने वाली डॉ गीतांजलि एक्रोपोलिस इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ कॉलेज की डीन थी व उनके सहयोगी अमरेश थे। विद्यालय के निदेशक वीरधवल व निवेदिता ने उन्हें स्वागत स्वरुप पौधे भेंट किये, डॉ गीतांजलि ने सभी अध्यापकों को अध्यापिकाओं को समझाया, उन्होंने एक्टिविटी स्किल, लर्निंग स्किल, इंटरपर्सनल एक्सरसाइज ग्रुपिंग, गिव एंड टेक आदि के बारे में बताया। उनका कहना है कि आपका लिखा हुआ एक शब्द आपकी जिंदगी बदल सकता है तथा टीम वर्क में काम कैसे करें उसके बारे में बताया एवं स्वयं का आदर करें, उन्होंने यह भी बताया कि जिंदगी में कोई भी चीज असंभव नहीं होती है बस मेहनत करके उसको हासिल करना होता है। विद्यालय की प्राचार्या आरती जैन ने उनका आभार व्यक्त किया।